पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी ने देश को इसकी जानकारी दी जिसके बाद अब उनकी वीरता और पराक्रम के चर्चे हर तरफ हैं.
झांसी में रहने वाली कर्नल सोफिया की चचेरी बहन शबाना कुरैशी और उनके परिवार में भी इसको लेकर खुशी का माहौल है. सोफिया की बहन शबाना कहती हैं कि इस बार पाकिस्तान को मिटा देना चाहिए, उसका यही इलाज है, ताकि वह कभी दोबारा ऐसी हिमाकत न कर सके.
वैसे तो कर्नल सोफिया का परिवार मध्य प्रदेश के छतरपुर (नौगांव) का रहने वाला है. कर्नल सोफिया के पिता ताज मुहम्मद के बड़े भाई इस्माइल कुरैशी का परिवार झांसी के भट्टागांव सदर बाजार में रहता है. दोनों ही परिवारों के कई सदस्य फौज में हैं.
शबाना ने की बहन सोफिया कुरैशी की तारीफ
कर्नल सोफिया की चचेरी बहन शबाना कहती हैं, कि उन्हें अपनी बहन पर फक्र है. बचपन में वह लोग साथ में खेली हैं. जब से सोफ़िया की खबर मिली है, तभी से वह लोग बेहद खुश हैं और लोग उन्हें बधाइयां दें रहे हैं. साथ ही परिवार की लड़कियों ने कहा कि वह भी अपनी बुआ कि तरह देश की सेवा करना चाहती हैं.
खून में बसी हुई है आर्मी: शबाना
कर्नल सोफिया कुरैशी की चचेरी बहन शबाना कुरैशी ने बताया कि सोफिया हमारे चाचा की लड़की है. हम मुख्य रूप से नौगांव (छतरपुर) मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. बचपन में हम लोग साथ में रहते थे. इसके बाद बहन वडोदरा चली गई. हमारे खून में ही आर्मी बसी हुई है. हमारी बेटियों को सोफिया से प्रेरणा मिल रही है और उन्होंने भी सेना में जाने का संकल्प लिया.
जैसे ही हमें बता चला कि पाकिस्तान पर हमले को लेकर सोफिया ने अहम भूमिका निभाई है तो हम लोगों को काफी खुशी हुई. उनकी बहन होने के नाते हम यही चाहते हैं कि पाकिस्तान को मिटा देना चाहिए जिससे वह हम इंडियन की तरफ आंख उठाकर न देख सके.