scorecardresearch
 

स्कूल जा रही 10 साल की बच्ची की सड़क हादसे में मौत, लापरवाही के आरोप में दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी सस्पेंड

चेन्नई में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. यहां 10 साल की बच्ची अपनी मां के साथ स्कूटी से स्कूल जा रही थी, तभी अचानक वह गिर गई और तेज रफ्तार लॉरी ने बच्ची को कुचल दिया. इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस की लापरवाही उजागर होने पर दो ट्रैफिक अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement
X
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस. (Screengrab)
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस. (Screengrab)

तमिलनाडु के चेन्नई में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. यहां स्कूल जा रही 10 साल की बच्ची की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब बच्ची अपनी मां के साथ स्कूटी से स्कूल जा रही थी. हादसे में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना चेन्नई के पेरांबूर पेपरमिल्स रोड की है. यहां बुधवार की सुबह करीब 8:15 बजे 10 वर्षीय सौम्या अपनी मां यामिनी के साथ स्कूटी से स्कूल जा रही थी. यामिनी एक सिंगल मदर हैं और पोनियमनमेडु इलाके की निवासी हैं. वे रोजाना अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जाती थीं.

हादसे के वक्त जब वे पेरांबूर पेपरमिल्स रोड पार कर रही थीं, तभी स्कूटी का संतुलन बिगड़ा और दोनों गिर पड़ीं. दुर्भाग्यवश, पास से तेज गति में गुजर रही एक लॉरी ने सौम्या को कुचल दिया. इससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. यह देख मां यामिनी सदमे में वहीं बैठ गईं और जोर-जोर से रोने लगीं.

यह भी पढ़ें: हाईवे पर दूल्हा-दुल्हन की कार का एक्सीडेंट, जीप से हुई टक्कर में चली गई जान, राजस्थान में हुआ हादसा

घटना की सूचना मिलते ही Sembiam पुलिस मौके पर पहुंची और लॉरी के ड्राइवर कार्तिकेयन (तिरुवन्नामलाई निवासी) को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सौम्या के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए किलपौक अस्पताल भेजा गया.

Advertisement

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी और एक कैब सर्विस ऑपरेटर देवराज ने बताया कि वह उसी रास्ते से आ रहा था और उसने लॉरी को बेहद लापरवाही से चलते देखा था. स्थानीय लोगों और राहगीरों का कहना है कि यह रोड संकरी है और यहां से गुजरने वाले भारी वाहन अक्सर तेज रफ्तार में होते हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई सख्ती नहीं बरती जाती.

इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में के-1 सेंबियम पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर एम. सुदलैमणि को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि पुलियंथोप ट्रैफिक एनफोर्समेंट विंग के एसीपी सथ्यमूर्ति पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है. CCTV फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement