केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ के लिए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई.केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी ने डीके शिवकुमार पर गैरजिम्मेदाराना, अधीर और अपरिपक्व रवैये का आरोप लगाया और कहा कि इसी कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ.
कुमारस्वामी ने दिल्ली में अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस त्रासदी के लिए जो व्यक्ति जिम्मेदार है, उसे तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए. उन्होंने कर्नाटक सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की सरकार अहंकारी लोगों द्वारा चलाई जा रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को निष्क्रिय बताया और कहा कि उनका अपने डिप्टी पर कोई नियंत्रण नहीं है, जबकि गृहमंत्री केवल आदेश मानने वाले बनकर रह गए हैं.
कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि सरकार ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की आईपीएल जीत को डीके शिवकुमार के प्रचार और महिमामंडन का साधन बना दिया. उन्होंने कहा कि जब स्टेडियम के बाहर लोग मर रहे थे, तब डीके शिवकुमार पुरस्कार समारोह में व्यस्त थे ऐसा बर्ताव अहंकार नहीं तो और क्या है?
'टीम को सम्मानित करने की जल्दबाजी क्यों की'
केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी ने सवाल उठाया कि आखिर इतनी जल्दी क्यों थी टीम को सम्मानित करने की? 3 जून (मंगलवार) को IPL का फाइनल मैच हुआ, इसमें RCB ने ट्रॉफी जीती, तो बुधवार को सुबह-सुबह किस हड़बड़ी में स्वागत और कार्यक्रम आयोजित किया गया? किसने टीम को न्योता दिया? क्यों इतनी जल्दबाजी दिखाई गई? उन्होंने कटाक्ष करते हुए पूछा कि क्या यह डीके शिवकुमार की RCB टीम थी?
ये भी पढ़ें- भगदड़ में मौतों की जानकारी मिलने के बावजूद खिलाड़ियों संग जश्न मना रहे थे डिप्टी सीएम, तस्वीरें आईं सामने
'हादसे के वक्त डीके शिवकुमार ट्रॉफी उठा रहे थे'
कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि एक ही कार्यक्रम को अच्छे प्रबंधन और पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों के साथ किया जा सकता था. लेकिन डीके शिवकुमार ने सब कुछ जल्दबाजी और आत्मप्रशंसा के लिए किया, जिससे यह भयानक हादसा हुआ. उन्होंने डिप्टी सीएम की स्टेडियम में मौजूदगी पर भी कड़ा प्रहार किया और कहा कि जब बाहर लाशें पड़ी थीं, तब डीके शिवकुमार मैदान में जाकर ट्रॉफी उठाकर उसे चूम रहे थे. क्या उन्होंने खुद मैच खेलकर कप जीता था? शायद खिलाड़ियों को भी ट्रॉफी छूने का मौका नहीं मिला हो.
'डीके शिवकुमार को मंत्रिमंडल से बाहर करें'
कुमारस्वामी ने सीएम सिद्धारमैया से मांग की कि यदि उनमें नेतृत्व का दम है, तो उन्हें ऐसे व्यक्ति को तुरंत अपने मंत्रिमंडल से बाहर करना चाहिए. इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती.