scorecardresearch
 

बेंगलुरु के नामी पब में IT प्रोफेशनल महिला से छेड़छाड़, पास आकर गलत तरीके से छुआ

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक फेमस पब में एक महिला आईटी प्रोफेशनल से छेड़छाड़ की सनसनीखेज घटना सामने आई है. यह घटना 21 जून की रात को कब्बन पार्क के पास स्थित 'हार्ड रॉक कैफे' में हुई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक फेमस पब में एक महिला आईटी प्रोफेशनल से छेड़छाड़ की सनसनीखेज घटना सामने आई है. यह घटना 21 जून की रात को कब्बन पार्क के पास स्थित 'हार्ड रॉक कैफे' में हुई, जहां एक अज्ञात युवक ने महिला के साथ अश्लील हरकत की. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पब में घुसकर की बदसलूकी
पीड़ित महिला ने कब्बन पार्क थाना में दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि वह रात करीब 9:30 बजे पब में पहुंची थीं. लगभग 10 बजे, एक अजनबी युवक ने उनसे casually “cheers” कहते हुए संपर्क किया. महिला ने इसे नजरअंदाज कर दिया. लेकिन करीब 10:45 बजे, जब वह बार काउंटर पर पानी मांगने गईं, तो वही युवक फिर से उनसे बात करने लगा और अचानक “हाय” कहते हुए महिला के शरीर के संवेदनशील हिस्से को छू लिया.

आरोपी युवक

महिला इस घटना से स्तब्ध रह गईं और तुरंत पब से बाहर निकलकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामले की जांच में सामने आया कि आरोपी का नाम अनुराग है, जो खुद भी एक आईटी कंपनी में कार्यरत है और महिला को पहले से नहीं जानता था.

पुलिस ने की कार्रवाई
शिकायत के आधार पर कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़ की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान की और उसकी लोकेशन आंध्र प्रदेश में ट्रेस की. टीम ने वहां दबिश देकर आरोपी अनुराग को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

अब पुलिस हिरासत में आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी को बेंगलुरु लाया गया है और पूछताछ की जा रही है. जल्द ही उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा. पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और जांच जारी है.

महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल
इस घटना के बाद एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा और सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ती छेड़छाड़ की घटनाओं पर सवाल उठ रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement