scorecardresearch
 
Advertisement

Bypoll Results 2025 Live: लुधियाना वेस्ट सीट AAP के संजीव अरोड़ा जीते, गुजरात के विसावदर में भी चली 'झाड़ू', उपचुनाव की पांचों सीटों के आए नतीजे

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 जून 2025, 3:10 PM IST

Assembly Bypoll Result: पंजाब की लुधियाना वेस्ट समेत चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के नतीजे क्लियर हो गए हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, लुधियाना वेस्ट सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की है तो गुजरात की विसावदर सीट पर भी AAP उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने 17581 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की है, जबकि गुजरात की कड़ी (SC) सीट को बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र छाबड़ा ने अपने नाम कर ली है.

सीएम भंगवत मान और केजरीवाल के साथ AAP के विजयी प्रत्याशी. सीएम भंगवत मान और केजरीवाल के साथ AAP के विजयी प्रत्याशी.

Assembly Bypoll Result Live News: पंजाब की लुधियान वेस्ट समेत चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे क्लियर हो गए हैं. पांच में से दो सीटों पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा कर लिया है तो बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी को एक-एक सीट से ही संतोष करना पड़ा है.

चुनाव आयोग के अनुसार, लुधियाना वेस्ट सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा में भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की है तो गुजरात की विसावदर सीट पर भी AAP उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने 17581 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की है, जबकि गुजरात की कड़ी (SC) सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र छाबड़ा बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार रमेश छाबड़ा को 39,452 भारी मतों के अंतर से पराजित कर दिया.

इसके अलावा पश्चिम बंगाल के कालीगंज उपचुनाव में टीएमसी उम्मीदवार अलीफा अहमद ने बीजेपी उम्मीदवार आशीष घोष को 48,673 मतो के ज्यादा अंतर से हरा दिया है. वहीं, केरल के नीलांबुर उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार आर्यदान शौकत जीत दर्ज की है.

बता दें कि गुरुवार को पंजाब की लुधियाना वेस्ट, पश्चिम बंगाल की कालीगंज, गुजरात की विदासवर-कड़ी और केरल की नीलाम्बुर समेत पांच विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. लुधियाना वेस्ट सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए बेहद खास है, क्योंकि AAP ने इस सीट से अपने राज्यसभा सांसद और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा था, जबकि कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता भारत भूषण आशु, बीजेपी ने जीवन गुप्ता और शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने परुपकर सिंह घुमन को मैदान में उतारा था.

ये विधानसभा सीटें गुजरात, पश्चिम बंगाल और पंजाब की एक-एक सीट पर यहां के मौजूदा विधायकों के निधन के बाद खाली हो गईं थीं, जबकि केरल और गुजरात की एक अन्य सीट पर विधायकों के इस्तीफे के बाद उपचुनाव कराया गया. चुनाव आयोग ने पूरी प्रक्रिया को स्वतंत्र और निष्पक्ष बनाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे, जबकि स्थानीय प्रशासन ने इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था.

उपचुनाव के नतीजे पर तमाम अपडेट के लिए बने रहिए आजतक के इसी लाइव पेज पर...

3:07 PM (3 सप्ताह पहले)

CM भगवंत मान ने जाहिर की खुशी, गोपाल इटालिया को दी बधाई

Posted by :- Nitin

उपचुनाव के नतीजों पर खुशी जाहिर करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गोपाल इटालिया को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'गुजरात के विसावदर विधानसभा हलके से पार्टी के युवा नेता गोपाल इटालिया को जीत की हार्दिक बधाई... ये जीत आम आदमी पार्टी गुजरात के वॉलंटियर्स के नाम है, जिन्होंने बीजेपी की धक्केशाही के सामने डटकर मुकाबला किया... बीजेपी की चालें अब बेनकाब हो चुकी हैं, लोगों ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया है... पूरे देश में अगर कोई पार्टी बीजेपी को हराने का दम रखती है तो वो आम आदमी पार्टी ही है… वह दिन दूर नहीं जब अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का झंडा गुजरात में भी लहराएगा… पार्टी के सभी संगठनों को भी ढेरों बधाइयां.'

पार्टी ने अंत में लिखा कि लुधियाना वेस्ट में भी आम आदमी पार्टी शानदार जीत हासिल करेगी.

 

2:43 PM (3 सप्ताह पहले)

पंजाब उपचुनाव: लुधियाना वेस्ट से जीते संजीव अरोड़ा

Posted by :- Nitin

लुधियाना वेस्ट पर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने शानदार जीत हासिल कर ली है. 

2:35 PM (3 सप्ताह पहले)

उपचुनाव में बीजेपी कांग्रेस को पटकनी देकर केजरीवाल ने की वापसी: AAP नेता

Posted by :- Nitin

आम आदमी पार्टी के नेशनल मीडिया इंचार्ज अनुराग ढांडा ने गुजरात उपचुनाव में गोपाल इटालिया की जीत पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'रहते हैं वो खामोश अकसर, जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं. पीएम मोदी के गढ़ गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस को विधानसभा उपचुनाव में पटकनी देकर अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजनीति में जबरदस्त वापसी की है.'

 

 

2:29 PM (3 सप्ताह पहले)

BJP के गढ़ में AAP की गजब जीत: संजय सिंह

Posted by :- Nitin

AAP नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुजरात उपचुनाव में गोपाल इटालिया की जीत पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'बीजेपी के गढ़ गुजरात में AAP उम्मीदवार गोपाल इटिलाया ने विसावदर सीट से 17581 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की है. बीजेपी के गढ़ में AAP की ये गजब की जीत है.' 

उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और गुजरात के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.

 

Advertisement
2:22 PM (3 सप्ताह पहले)

लुधियाना वेस्ट में संजीव अरोड़ा की निर्णयाक बढ़त, मनीष सिसोदिया ने जाहिर की खुशी

Posted by :- Nitin

पंजाब की लुधियाना वेस्ट पर उपचुनाव में AAP प्रत्याशी संजीव अरोड़ा ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है और अब धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रहे हैं. इसी बीच AAP नेता मनीष सिसोदिया ने चुनाव नतीजों पर खुशी जाहिर की है. 
AAP नेता ने अरविंद केजरीवाल, सीएम भगवंत मान और संजीव अरोड़ा को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, पंजाब के सेमीफाइनल में आम आदमी पार्टी को शानदार जीत मिली है. अब फाइनल की बारी है.

साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.


 

2:13 PM (3 सप्ताह पहले)

गोपाल इटालिया की जीत पर AAP का जोरदार जश्न

Posted by :- Nitin

गुजरात के विसावदर में AAP प्रत्याशी गोपाल इटालिया की प्रचंड जीत पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. गोपाल इटालिया की जश्न पर खुशी जताते हुए AAP ने एक्स पर लिखा, 'गुजरात में BJP को बुरी तरह से परास्त करके 'काम की राजनीति' के नायक केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजनीति में शानदार वापसी की है.'


 

2:12 PM (3 सप्ताह पहले)

नीलांबुर उपचुनाव में जीत पर प्रियंका गांधी ने जताई खुशी

Posted by :- Nitin

केरल की नीलांबुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की जीत पर वायनाड सांसद खुशी जताई है. उन्होंने एक्स पर लिखा, हमने एक टीम के रूप में काम किया, हर एक ने प्रतिबद्धता और एक ही लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किया, यही इस सफलता का सबसे महत्वपूर्ण सबक है. आर्यदान शौकत को बधाई, जिनके समर्पण और सेवा ने चमक बिखेरी है और यूडीएफ के सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं को, जिनके प्रयासों से यह जीत संभव हुई.

उन्होंने नीलांबुर के लोगों का आभार जताते हुए धन्यवाद किया है. 

 

1:39 PM (3 सप्ताह पहले)

कांग्रेस उम्मीदवार की जीत से नीलांबुर में जश्न

Posted by :- Nitin

केरल की नीलांबुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार आर्यदान शौकत ने जीत दर्ज कर ली है. आर्यदान की जीत के बाज यूडीएफ कार्यकर्ता मलप्पुरम में सड़कों पर जश्न मना रहे और आतिशबाजी कर रहे हैं.

 

1:28 PM (3 सप्ताह पहले)

पार्टी नेतृत्व PAC के साथ करेगा राज्यसभा उम्मीदवार के नाम पर चर्चा: सौरभ भारद्वाज

Posted by :- Nitin

लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में AAP प्रत्याशी संजीव अरोड़ा के आगे चलने और उनके द्वारा खाली की गई राज्यसभा सीट पर आम आदमी की दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज का कहना है कि संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाए जाने का कारण ये है कि राज्यसभा सांसद के तौर पर उन्होंने लुधियाना में बहुत काम किया है. लुधियाना में वे अपने सामाजिक कार्यों के लिए बहुत मशहूर हैं.

AAP ने ये भी कहा कि लोग उन्हें (संजीव अरोड़ा) पसंद करते हैं. संजीव अरोड़ा की भी इच्छा थी कि वे विधायक के तौर पर सरकार के साथ मिलकर लुधियाना की सेवा करें. इसलिए पार्टी ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी. वे आराम से जीत रहे हैं. अरविंद ने कहा है कि उन्हें पंजाब सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है, जहां तक ​​राज्यसभा सीट का सवाल है, नेतृत्व, पीएसी साथ बैठकर चर्चा करेगी और अच्छा उम्मीदवार भेजेगी.

 

Advertisement
1:02 PM (3 सप्ताह पहले)

कालीगंज में TMC उम्मीदवार अलीफा अहमद की जीत, CM ने जताया लोगों का आभार

Posted by :- Nitin

पश्चिम बंगाल उपचुनाव में कालीगंज सीट पर टीएससी की उम्मीदवार अलीफा अहमद ने अपने प्रतिद्वंदी और बीजेपी प्रत्याशी आशीष घोष को भारी मतों के अंतर से हरा दिया है. पार्टी की जीत के बाद सीएम ममता बनर्जी ने कालीगंज के लोगों का आभार व्यक्त किया है. 

 

 

 

 

12:49 PM (3 सप्ताह पहले)

Gujarat Bypolls Updates: कड़ी में बीजेपी तो विसावदर में AAP के सिर पर सजा जीत का ताज

Posted by :- Nitin

गुजरात उपचुनाव में कड़ी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र छाबड़ा ने 38 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल कर ली है. तो वहीं, बीजेपी विसावदर का किला भेदने में नाकाम रही है. विसावदर सीट पर AAP प्रत्याशी गोपाल इटालिया ने 17 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से जीत को अपने नाम कर लिया है.

12:38 PM (3 सप्ताह पहले)

Nilambur Byelection LIVE Updates: कांग्रेस ने जीता नीलांबुर उपचुनाव

Posted by :- Nitin

केरल के नीलांबुर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार आर्यदान शौकत ने सीपीआईएस के एम स्वराज को 11077 वोटों के अंतर से हरा दिया है. इस सीट पर टीएमसी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार पीवी अनवर को 19,946 वोट मिले हैं. 

बता दें कि अनवर पिछले 9 सालों से इस निर्वाचन क्षेत्र के विधायक थे. वे सीपीआईएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ द्वारा समर्थित एक निर्दलीय विधायक थे. उन्होंने सीएम के राजनीतिक सचिव और तत्कालीन एडीजीपी कानून-व्यवस्था के खिलाफ आरोप लगाने के बाद इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि गृह विभाग का भगवाकरण हो रहा है.
 

12:29 PM (3 सप्ताह पहले)

Punjag Bypolls Updates: लुधियाना वेस्ट में AAP प्रत्याशी को बढ़त

Posted by :- Nitin

पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने शुरुआत से ही बढ़त बनाई हुई है. 8वें राउंड की मतगणना के बाद AAP प्रत्याशी ने 3558 वोटों की बढ़त हासिल कर ली है.

12:25 PM (3 सप्ताह पहले)

Gujarat Bypolls Updates: 19वें राउंड की मतगणना के बाद कडी में BJP तो विसावदर में AAP को बढ़त

Posted by :- Nitin

गुजरात उपचुनाव में 19वें राउंड की मतगणना के बाद कडी विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र छाबड़ा ने 38 हजार से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली है. तो वहीं, विसावदर सीट पर AAP उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने बीजेपी प्रत्याशी को पछाड़ते हुए 14 हजार से ज्यादा बढ़त बना ली है.

Advertisement
12:12 PM (3 सप्ताह पहले)

Gujarat Bypolls Updates: विसावदर में गोपाल इटालिया को बड़ी बढ़त

Posted by :- Nitin

गुजरात उपचुनाव में 17वें राउंड के बाद विसावदर सीट पर AAP उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने 14,406 वोटों की बढ़त बना ली है. वहीं, कडी (SC) सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र छाबड़ा ने 33,000 से ज्यादा मतों की बढ़त हासिल कर ली है.  

11:54 AM (3 सप्ताह पहले)

Nilambur Byelection LIVE Updates: नीलांबुर उपचुनाव में 8 हजार वोटों से आगे चल रहे कांग्रेस उम्मीदवार

Posted by :- Sakib

नीलांबुर उपचुनाव में 13 राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस कैंडिडेट आर्यदान शौकत 8493 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी 6 राउंड वोटों की गिनती बाकी है.
 

11:31 AM (3 सप्ताह पहले)

Gujarat Bypolls Updates: AAP उम्मीदवार को बढ़त

Posted by :- Nitin

गुजरात उपचुनाव में जहां कडी सीट पर बीजेपी की बढ़त लगातार बढ़ती जा रही है तो विसावदर में बीजेपी-AAP प्रत्याशी गोपाल इटालिया से पिछड़ती जा रही है. 13वें राउंड की मतगणना के बाद गोपाल इटालिया बीजेपी के किरीट पटेल से 9 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि कडी (SC) में बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र छाबड़ा ने 29 हजार से ज्यादा मतों की बढ़त हासिल कर ली है. 

11:23 AM (3 सप्ताह पहले)

Ludhiana Bypolls Results 2025: 5वें राउंड की मतगणना के बाद AAP प्रत्याशी संजीव अरोड़ा को बढ़त

Posted by :- Nitin

लुधियाना वेस्ट में AAP के संजीव अरोड़ा शुरुआत से आगे चल रहे हैं, लेकिन अब धीरे-धीरे उनके और कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण के बीच वोटों का मार्जिन कम होता जा रहा है. फिलहाल 5वें राउंड की मतगणना के बाद AAP प्रत्याशी संजीव अरोड़ा 2504 वोटों से आगे चल रहे हैं.

11:07 AM (3 सप्ताह पहले)

Gujarat Bypoll Result Updates: विसावदर में पिछड़ी BJP, 5 हजार वोटों से आगे निकले AAP के गोपाल इटालिया

Posted by :- Nitin

गुजरात विधानसभा उपचुनाव में 11वें राउंड की मतगणना के बाद कडी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी किरीट पटेल 21 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं तो विसावदर में AAP प्रत्याशी गोपाल इटालिया पांच हजार से ज्यादा वोटों से बीजेपी प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं. 

Advertisement
11:03 AM (3 सप्ताह पहले)

Bypolls Result 2025: कालीगंज में TMC प्रत्याशी अलीफा अहमद को बड़ी बढ़त

Posted by :- Nitin

पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. 5वें राउंड की मतगणना के बाद सत्तारूढ़ टीएमसी की उम्मीदवार अलीफा अहमद कांग्रेस के प्रत्याशी काबिल उद्दिन शेख से 14462 वोटों से आगे चल रही हैं.

10:47 AM (3 सप्ताह पहले)

Ludhiana Bypoll Results 2025: 4 राउंड की मतगणना के बाद संजीव अरोड़ा आगे

Posted by :- Nitin

पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए हैं. चार राउंड की मतगणना के बाद AAP प्रत्याशी कांग्रेस के भारत भूषण से 2844 वोटों से आगे चल रहे हैं. 
 

10:44 AM (3 सप्ताह पहले)

Gujarat Bypolls Result 2025: विसावदर में छह राउंड की काउंटिंग के बाद किरीट पटेल को बढ़त

Posted by :- Nitin

गुजरात की विसावदर सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार किरीट पटेल छह राउंड की मतगणना के बाद 411 वोटों से AAP के गोपाल इटालिया से आगे चल रहे हैं.

10:14 AM (3 सप्ताह पहले)

Gujarat Bypolls Result 2025: विसावदर में BJP को बढ़त, किरीट पटेल से पिछड़े AAP के गोपाल इटालिया

Posted by :- Nitin

विसावदर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार किरीट पटेल ने बढ़त बना ली है. बीजेपी उम्मीदवार आप आदमी पार्टी के प्रत्याशी गोपाल इटालिया से 846 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, कादी सीट पर भी बीजेपी उम्मीदवार ने राजेंद्र छाबड़ा ने शुरू से ही बढ़त बनाई हुई है.

9:50 AM (3 सप्ताह पहले)

Ludhiana Bypoll Results 2025: लुधियाना वेस्ट में संजीव अरोड़ा ने बनाई बढ़त

Posted by :- Nitin

लुधियाना वेस्ट सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार, शुरुआती मतगणना में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने बढ़त बना ली है. वह 1269 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार से आगे चल रहे हैं.

Advertisement
9:28 AM (3 सप्ताह पहले)

Gujarat Bypolls Result 2025: पहले राउंड के बाद कादी में BJP तो विसावदर में AAP आगे

Posted by :- Nitin

गुजरात की कादी और विसावदर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की मतगणना जारी है. पहले राउंड के बाद कड़ी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र छाबड़ा आगे चल रहे हैं तो विसावदर सीट पर AAP प्रत्याशी  गोपाल इटालिया आगे चल रहे हैं.

9:02 AM (3 सप्ताह पहले)

Ludhiana Bypoll Results 2025: पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी, अब EVM की मतगणना शुरू

Posted by :- Nitin

पंजाब की लुधियाना वेस्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती सोमवार सुबह आठ बजे से जारी है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हो चुकी है. अब EVM की मतगणना की जारी है. अधिकारी ने बताया कि 14 राउंड की मतगणना होगी.

बता दें कि जनवरी में AAP विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी. 19 जून को हुए मतदान में लुधियाना वेस्ट सीट पर 51.33% वोटिंग हुई थी. उपचुनाव के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि, ये उपचुनाव AAP के लिए बेहद खास है, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने यहां से अपने राज्यसभा सांसद और उद्योगपति संजीव अरोड़ा का उम्मीदवार बनाया है. 
 

 

 

8:41 AM (3 सप्ताह पहले)

Gujarat Bypolls Result 2025: कादी में डाक मतपत्रों की गिनती जारी

Posted by :- Nitin

गुजरात की कादी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जा रही है. बता दें कि 19 जून को गुजरात की विसावदर और कादी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था.

 

8:28 AM (3 सप्ताह पहले)

Nilambur By-election Result 2025: कांग्रेस उम्मीदवार ने हासिल की बढ़त

Posted by :- Nitin

सुबह आठ बजे से केरल की नीलांबुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती मतगणना में कांग्रेस उम्मीदवार आर्यदान शौकत ने बढ़त हासिल की है. कांग्रेस उम्मीदवार ने CPIM के एम स्वराज से 212 वोटों से आगे चल रहे हैं.

8:20 AM (3 सप्ताह पहले)

Punjab Bypoll Results 2025: तीन लेयर में होगी सुरक्षा, सिर्फ ऑथराइज्ड व्यक्ति को ही मिलेगी एंट्री

Posted by :- Nitin

पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा-व्यवस्था के बारे में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसे बारे में जानकारी देते हुए एसपी डीके चौधरी ने बताया कि मतगणना को ध्यान में रखते हुए सुबह पांच बजे से ही इलाके में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया था. मतगणना स्थल और उसके आसपास के इलाके में तीन लेयर में सुरक्षा-व्यवस्था की गई है.

उन्होंने कहा कि सिर्फ अधिकृत व्यक्ति को ही मतगणना केंद्र में एंट्री दी जाएगी. इस पूरे एरिया में 450 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. हमने सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

 

Advertisement
7:52 AM (3 सप्ताह पहले)

Punjab Bypoll Results 2025: मतगणना केंद्र पर जुटे कार्यकर्ता, कुछ देर में शुरू होगी मतगणना

Posted by :- Nitin

लुधियाना पश्चिम उपचुनाव की मतगणना खालसा कॉलेज में सुबह आठ बजे से शुरू होगी. मतगणना केंद्र पर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के कार्यकर्ताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. मतगणना केंद्र पर मौजूद अधिकारी ने बताया कि कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगा.


 

 

 

6:56 AM (3 सप्ताह पहले)

Gujarat Bypolls Result 2025: सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना

Posted by :- Nitin

गुजरात की विसावदर और कादी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 54.61 प्रतिशत और 54.49 प्रतिशत मतदान हुआ. विसावदर सीट AAP के भूपेंद्र भयानी के इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने के बाद खाली हुई थी. बीजेपी ने किरीट पटेल, कांग्रेस के नितिन रणपरिया और AAP ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कादी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है जो बीजेपी विधायक करसन सोलंकी के निधन के बाद खाली हुई थी. बीजेपी ने राजेंद्र छाबड़ा, कांग्रेस ने रमेश छाबड़ा और AAP ने जगदीश छाबड़ा को मैदान में उतारा है.

6:26 AM (3 सप्ताह पहले)

Punjab Bypoll Results: लुधियाना के खालसा कॉलेज में होगी वोटों की गिनती

Posted by :- Nuruddin

लुधियाना वेस्ट उपचुनाव की मतगणना लुधियाना के खालसा कॉलेज फॉर विमेन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस सीट से राज्यसभा सांसद और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया था. वहीं कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ नेता भरत भूषण आशु चुनाव मैदान में थे.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीवन गुप्ता को उम्मीदवार बनाया था, जबकि शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने परुपकार सिंह घुम्मन को टिकट दिया था.

6:22 AM (3 सप्ताह पहले)

Bypoll Results 2025: लुधियाना उपचुनाव आम आदमी पार्टी के लिए अहम

Posted by :- Nuruddin

लुधियाना वेस्ट उपचुनाव पंजाब की सत्तारूढ़ पार्टी के लिए एक अहम परीक्षा माना जा रहा है. यह सीट आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बसी गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी. पीटीआई के अनुसार, इस बार मतदान प्रतिशत 51.33 रहा, जो 2022 के विधानसभा चुनावों में दर्ज 64 प्रतिशत से काफी कम है. यह एक प्रमुख शहरी सीट मानी जाती है और इसमें 14 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था.

6:20 AM (3 सप्ताह पहले)

Bypoll Results: निलांबुर सीट पर 19 राउंड हो सकती है वोटों की गिनती

Posted by :- Nuruddin

निलांबुर सीट पर वोटों की गिनती के लिए बताया जा रहा है कि कुल 19 राउंड की गिनती होगी, जो 14 टेबलों पर की जाएगी. इनमें से 5 टेबल पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए निर्धारित की गई हैं, जिनमें इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ETPBS) के बैलेट भी शामिल हैं. सभी टेबलों पर सावधानीपूर्वक और पारदर्शी तरीके से मतगणना की जाएगी.

Advertisement
6:17 AM (3 सप्ताह पहले)

Kerala Bypoll Results: केरल के निलांबूर सीट पर 8 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी

Posted by :- Nuruddin

केरल के निलांबूर विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती चूंगथारा मार्थोमा हायर सेकेंडरी स्कूल में होगी. यहां ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सशस्त्र बल और राज्य पुलिस चौबीसों घंटे तैनात हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम सुबह 7:30 बजे उम्मीदवारों के एजेंटों की मौजूदगी में खोला जाएगा और फिर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी.

Advertisement
Advertisement