Assembly Bypoll Result Live News: पंजाब की लुधियान वेस्ट समेत चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे क्लियर हो गए हैं. पांच में से दो सीटों पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा कर लिया है तो बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी को एक-एक सीट से ही संतोष करना पड़ा है.
चुनाव आयोग के अनुसार, लुधियाना वेस्ट सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा में भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की है तो गुजरात की विसावदर सीट पर भी AAP उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने 17581 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की है, जबकि गुजरात की कड़ी (SC) सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र छाबड़ा बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार रमेश छाबड़ा को 39,452 भारी मतों के अंतर से पराजित कर दिया.
इसके अलावा पश्चिम बंगाल के कालीगंज उपचुनाव में टीएमसी उम्मीदवार अलीफा अहमद ने बीजेपी उम्मीदवार आशीष घोष को 48,673 मतो के ज्यादा अंतर से हरा दिया है. वहीं, केरल के नीलांबुर उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार आर्यदान शौकत जीत दर्ज की है.
बता दें कि गुरुवार को पंजाब की लुधियाना वेस्ट, पश्चिम बंगाल की कालीगंज, गुजरात की विदासवर-कड़ी और केरल की नीलाम्बुर समेत पांच विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. लुधियाना वेस्ट सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए बेहद खास है, क्योंकि AAP ने इस सीट से अपने राज्यसभा सांसद और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा था, जबकि कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता भारत भूषण आशु, बीजेपी ने जीवन गुप्ता और शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने परुपकर सिंह घुमन को मैदान में उतारा था.
ये विधानसभा सीटें गुजरात, पश्चिम बंगाल और पंजाब की एक-एक सीट पर यहां के मौजूदा विधायकों के निधन के बाद खाली हो गईं थीं, जबकि केरल और गुजरात की एक अन्य सीट पर विधायकों के इस्तीफे के बाद उपचुनाव कराया गया. चुनाव आयोग ने पूरी प्रक्रिया को स्वतंत्र और निष्पक्ष बनाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे, जबकि स्थानीय प्रशासन ने इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था.
उपचुनाव के नतीजे पर तमाम अपडेट के लिए बने रहिए आजतक के इसी लाइव पेज पर...
उपचुनाव के नतीजों पर खुशी जाहिर करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गोपाल इटालिया को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'गुजरात के विसावदर विधानसभा हलके से पार्टी के युवा नेता गोपाल इटालिया को जीत की हार्दिक बधाई... ये जीत आम आदमी पार्टी गुजरात के वॉलंटियर्स के नाम है, जिन्होंने बीजेपी की धक्केशाही के सामने डटकर मुकाबला किया... बीजेपी की चालें अब बेनकाब हो चुकी हैं, लोगों ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया है... पूरे देश में अगर कोई पार्टी बीजेपी को हराने का दम रखती है तो वो आम आदमी पार्टी ही है… वह दिन दूर नहीं जब अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का झंडा गुजरात में भी लहराएगा… पार्टी के सभी संगठनों को भी ढेरों बधाइयां.'
पार्टी ने अंत में लिखा कि लुधियाना वेस्ट में भी आम आदमी पार्टी शानदार जीत हासिल करेगी.
लुधियाना वेस्ट पर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने शानदार जीत हासिल कर ली है.
आम आदमी पार्टी के नेशनल मीडिया इंचार्ज अनुराग ढांडा ने गुजरात उपचुनाव में गोपाल इटालिया की जीत पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'रहते हैं वो खामोश अकसर, जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं. पीएम मोदी के गढ़ गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस को विधानसभा उपचुनाव में पटकनी देकर अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजनीति में जबरदस्त वापसी की है.'
AAP नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुजरात उपचुनाव में गोपाल इटालिया की जीत पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'बीजेपी के गढ़ गुजरात में AAP उम्मीदवार गोपाल इटिलाया ने विसावदर सीट से 17581 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की है. बीजेपी के गढ़ में AAP की ये गजब की जीत है.'
उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और गुजरात के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.
पंजाब की लुधियाना वेस्ट पर उपचुनाव में AAP प्रत्याशी संजीव अरोड़ा ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है और अब धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रहे हैं. इसी बीच AAP नेता मनीष सिसोदिया ने चुनाव नतीजों पर खुशी जाहिर की है.
AAP नेता ने अरविंद केजरीवाल, सीएम भगवंत मान और संजीव अरोड़ा को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, पंजाब के सेमीफाइनल में आम आदमी पार्टी को शानदार जीत मिली है. अब फाइनल की बारी है.
साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.
गुजरात के विसावदर में AAP प्रत्याशी गोपाल इटालिया की प्रचंड जीत पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. गोपाल इटालिया की जश्न पर खुशी जताते हुए AAP ने एक्स पर लिखा, 'गुजरात में BJP को बुरी तरह से परास्त करके 'काम की राजनीति' के नायक केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजनीति में शानदार वापसी की है.'
केरल की नीलांबुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की जीत पर वायनाड सांसद खुशी जताई है. उन्होंने एक्स पर लिखा, हमने एक टीम के रूप में काम किया, हर एक ने प्रतिबद्धता और एक ही लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किया, यही इस सफलता का सबसे महत्वपूर्ण सबक है. आर्यदान शौकत को बधाई, जिनके समर्पण और सेवा ने चमक बिखेरी है और यूडीएफ के सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं को, जिनके प्रयासों से यह जीत संभव हुई.
उन्होंने नीलांबुर के लोगों का आभार जताते हुए धन्यवाद किया है.
केरल की नीलांबुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार आर्यदान शौकत ने जीत दर्ज कर ली है. आर्यदान की जीत के बाज यूडीएफ कार्यकर्ता मलप्पुरम में सड़कों पर जश्न मना रहे और आतिशबाजी कर रहे हैं.
लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में AAP प्रत्याशी संजीव अरोड़ा के आगे चलने और उनके द्वारा खाली की गई राज्यसभा सीट पर आम आदमी की दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज का कहना है कि संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाए जाने का कारण ये है कि राज्यसभा सांसद के तौर पर उन्होंने लुधियाना में बहुत काम किया है. लुधियाना में वे अपने सामाजिक कार्यों के लिए बहुत मशहूर हैं.
AAP ने ये भी कहा कि लोग उन्हें (संजीव अरोड़ा) पसंद करते हैं. संजीव अरोड़ा की भी इच्छा थी कि वे विधायक के तौर पर सरकार के साथ मिलकर लुधियाना की सेवा करें. इसलिए पार्टी ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी. वे आराम से जीत रहे हैं. अरविंद ने कहा है कि उन्हें पंजाब सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है, जहां तक राज्यसभा सीट का सवाल है, नेतृत्व, पीएसी साथ बैठकर चर्चा करेगी और अच्छा उम्मीदवार भेजेगी.
पश्चिम बंगाल उपचुनाव में कालीगंज सीट पर टीएससी की उम्मीदवार अलीफा अहमद ने अपने प्रतिद्वंदी और बीजेपी प्रत्याशी आशीष घोष को भारी मतों के अंतर से हरा दिया है. पार्टी की जीत के बाद सीएम ममता बनर्जी ने कालीगंज के लोगों का आभार व्यक्त किया है.
गुजरात उपचुनाव में कड़ी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र छाबड़ा ने 38 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल कर ली है. तो वहीं, बीजेपी विसावदर का किला भेदने में नाकाम रही है. विसावदर सीट पर AAP प्रत्याशी गोपाल इटालिया ने 17 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से जीत को अपने नाम कर लिया है.
केरल के नीलांबुर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार आर्यदान शौकत ने सीपीआईएस के एम स्वराज को 11077 वोटों के अंतर से हरा दिया है. इस सीट पर टीएमसी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार पीवी अनवर को 19,946 वोट मिले हैं.
बता दें कि अनवर पिछले 9 सालों से इस निर्वाचन क्षेत्र के विधायक थे. वे सीपीआईएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ द्वारा समर्थित एक निर्दलीय विधायक थे. उन्होंने सीएम के राजनीतिक सचिव और तत्कालीन एडीजीपी कानून-व्यवस्था के खिलाफ आरोप लगाने के बाद इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि गृह विभाग का भगवाकरण हो रहा है.
पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने शुरुआत से ही बढ़त बनाई हुई है. 8वें राउंड की मतगणना के बाद AAP प्रत्याशी ने 3558 वोटों की बढ़त हासिल कर ली है.
गुजरात उपचुनाव में 19वें राउंड की मतगणना के बाद कडी विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र छाबड़ा ने 38 हजार से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली है. तो वहीं, विसावदर सीट पर AAP उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने बीजेपी प्रत्याशी को पछाड़ते हुए 14 हजार से ज्यादा बढ़त बना ली है.
गुजरात उपचुनाव में 17वें राउंड के बाद विसावदर सीट पर AAP उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने 14,406 वोटों की बढ़त बना ली है. वहीं, कडी (SC) सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र छाबड़ा ने 33,000 से ज्यादा मतों की बढ़त हासिल कर ली है.
नीलांबुर उपचुनाव में 13 राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस कैंडिडेट आर्यदान शौकत 8493 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी 6 राउंड वोटों की गिनती बाकी है.
गुजरात उपचुनाव में जहां कडी सीट पर बीजेपी की बढ़त लगातार बढ़ती जा रही है तो विसावदर में बीजेपी-AAP प्रत्याशी गोपाल इटालिया से पिछड़ती जा रही है. 13वें राउंड की मतगणना के बाद गोपाल इटालिया बीजेपी के किरीट पटेल से 9 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि कडी (SC) में बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र छाबड़ा ने 29 हजार से ज्यादा मतों की बढ़त हासिल कर ली है.
लुधियाना वेस्ट में AAP के संजीव अरोड़ा शुरुआत से आगे चल रहे हैं, लेकिन अब धीरे-धीरे उनके और कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण के बीच वोटों का मार्जिन कम होता जा रहा है. फिलहाल 5वें राउंड की मतगणना के बाद AAP प्रत्याशी संजीव अरोड़ा 2504 वोटों से आगे चल रहे हैं.
गुजरात विधानसभा उपचुनाव में 11वें राउंड की मतगणना के बाद कडी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी किरीट पटेल 21 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं तो विसावदर में AAP प्रत्याशी गोपाल इटालिया पांच हजार से ज्यादा वोटों से बीजेपी प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं.
पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. 5वें राउंड की मतगणना के बाद सत्तारूढ़ टीएमसी की उम्मीदवार अलीफा अहमद कांग्रेस के प्रत्याशी काबिल उद्दिन शेख से 14462 वोटों से आगे चल रही हैं.
पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए हैं. चार राउंड की मतगणना के बाद AAP प्रत्याशी कांग्रेस के भारत भूषण से 2844 वोटों से आगे चल रहे हैं.
गुजरात की विसावदर सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार किरीट पटेल छह राउंड की मतगणना के बाद 411 वोटों से AAP के गोपाल इटालिया से आगे चल रहे हैं.
विसावदर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार किरीट पटेल ने बढ़त बना ली है. बीजेपी उम्मीदवार आप आदमी पार्टी के प्रत्याशी गोपाल इटालिया से 846 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, कादी सीट पर भी बीजेपी उम्मीदवार ने राजेंद्र छाबड़ा ने शुरू से ही बढ़त बनाई हुई है.
लुधियाना वेस्ट सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार, शुरुआती मतगणना में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने बढ़त बना ली है. वह 1269 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार से आगे चल रहे हैं.
गुजरात की कादी और विसावदर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की मतगणना जारी है. पहले राउंड के बाद कड़ी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र छाबड़ा आगे चल रहे हैं तो विसावदर सीट पर AAP प्रत्याशी गोपाल इटालिया आगे चल रहे हैं.
पंजाब की लुधियाना वेस्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती सोमवार सुबह आठ बजे से जारी है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हो चुकी है. अब EVM की मतगणना की जारी है. अधिकारी ने बताया कि 14 राउंड की मतगणना होगी.
बता दें कि जनवरी में AAP विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी. 19 जून को हुए मतदान में लुधियाना वेस्ट सीट पर 51.33% वोटिंग हुई थी. उपचुनाव के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि, ये उपचुनाव AAP के लिए बेहद खास है, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने यहां से अपने राज्यसभा सांसद और उद्योगपति संजीव अरोड़ा का उम्मीदवार बनाया है.
गुजरात की कादी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जा रही है. बता दें कि 19 जून को गुजरात की विसावदर और कादी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था.
सुबह आठ बजे से केरल की नीलांबुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती मतगणना में कांग्रेस उम्मीदवार आर्यदान शौकत ने बढ़त हासिल की है. कांग्रेस उम्मीदवार ने CPIM के एम स्वराज से 212 वोटों से आगे चल रहे हैं.
पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा-व्यवस्था के बारे में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसे बारे में जानकारी देते हुए एसपी डीके चौधरी ने बताया कि मतगणना को ध्यान में रखते हुए सुबह पांच बजे से ही इलाके में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया था. मतगणना स्थल और उसके आसपास के इलाके में तीन लेयर में सुरक्षा-व्यवस्था की गई है.
उन्होंने कहा कि सिर्फ अधिकृत व्यक्ति को ही मतगणना केंद्र में एंट्री दी जाएगी. इस पूरे एरिया में 450 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. हमने सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
लुधियाना पश्चिम उपचुनाव की मतगणना खालसा कॉलेज में सुबह आठ बजे से शुरू होगी. मतगणना केंद्र पर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के कार्यकर्ताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. मतगणना केंद्र पर मौजूद अधिकारी ने बताया कि कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगा.
गुजरात की विसावदर और कादी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 54.61 प्रतिशत और 54.49 प्रतिशत मतदान हुआ. विसावदर सीट AAP के भूपेंद्र भयानी के इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने के बाद खाली हुई थी. बीजेपी ने किरीट पटेल, कांग्रेस के नितिन रणपरिया और AAP ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कादी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है जो बीजेपी विधायक करसन सोलंकी के निधन के बाद खाली हुई थी. बीजेपी ने राजेंद्र छाबड़ा, कांग्रेस ने रमेश छाबड़ा और AAP ने जगदीश छाबड़ा को मैदान में उतारा है.
लुधियाना वेस्ट उपचुनाव की मतगणना लुधियाना के खालसा कॉलेज फॉर विमेन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस सीट से राज्यसभा सांसद और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया था. वहीं कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ नेता भरत भूषण आशु चुनाव मैदान में थे.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीवन गुप्ता को उम्मीदवार बनाया था, जबकि शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने परुपकार सिंह घुम्मन को टिकट दिया था.
लुधियाना वेस्ट उपचुनाव पंजाब की सत्तारूढ़ पार्टी के लिए एक अहम परीक्षा माना जा रहा है. यह सीट आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बसी गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी. पीटीआई के अनुसार, इस बार मतदान प्रतिशत 51.33 रहा, जो 2022 के विधानसभा चुनावों में दर्ज 64 प्रतिशत से काफी कम है. यह एक प्रमुख शहरी सीट मानी जाती है और इसमें 14 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था.
निलांबुर सीट पर वोटों की गिनती के लिए बताया जा रहा है कि कुल 19 राउंड की गिनती होगी, जो 14 टेबलों पर की जाएगी. इनमें से 5 टेबल पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए निर्धारित की गई हैं, जिनमें इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ETPBS) के बैलेट भी शामिल हैं. सभी टेबलों पर सावधानीपूर्वक और पारदर्शी तरीके से मतगणना की जाएगी.
केरल के निलांबूर विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती चूंगथारा मार्थोमा हायर सेकेंडरी स्कूल में होगी. यहां ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सशस्त्र बल और राज्य पुलिस चौबीसों घंटे तैनात हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम सुबह 7:30 बजे उम्मीदवारों के एजेंटों की मौजूदगी में खोला जाएगा और फिर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी.