असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने तथाकथित ऑनलाइन जिहाद का मामला उठाया है. इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए उन पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया है. वहीं, कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा सांप्रदायिक राजनीति कर रहे हैं
असम के मुख्यमंत्री ने कहा, "हाल ही में एक चलन सामने आया है, जहां कुछ अकाउंट्स ने अपने एजुकेशन के लिए आईआईटी गुवाहाटी का जिक्र किया है. अब इस खुलासे के बाद, वे फेसबुक पर छद्म हिंदू नाम अपनाएंगे. ठीक वैसे ही जैसे लव जिहाद में वे हिंदू नामों का इस्तेमाल करते हैं. लव जिहाद के बाद अभी एक तबका ऑनलाइन जिहाद की फिराक में है."
'हिमंत डर गए हैं...'
कांग्रेस लीडर शमा मोहम्मद ने पलटवार करते हुए कहा, "हिमंत बिस्वा सरमा से पूछिए कि सुबूत दिखाएं. हिमंत दिनभर हिन्दू-मुसलमान और पाकिस्तान की बातें करते रहते हैं. असम में चुनाव को अभी एक साल बचा है. जनता को बताना चाहिए कि पिछले 4 साल में क्या काम किया गया लेकिन वो दिनभर सांप्रदायिक बातें करते रहते हैं. हिमंत डर गए हैं कि वो असम हार जाएंगे इसलिए सांप्रदायिक बातें करते रहते हैं."
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश बॉर्डर से सटे असम के धुबरी जिले में तनाव, CM हिमंता ने दिया उपद्रवियों के खिलाफ शूट एंड साइट का ऑर्डर
'हिमंत चाटुकारिता की हद से आगे...'
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "हिमंत चाटुकारिता की हद से आगे जा चुके हैं. वे कांग्रेस से बीजेपी में गए हैं, इसलिए हिमंत चाटुकारिता कर रहे हैं. कांग्रेस के नेता जिन्ना की मजार पर नहीं गए, जिन्ना की मजार पर बीजेपी नेता आडवाणी गए थे. पीएम मोदी भी गए पाकिस्तान थे और बिरयानी खाकर आ गए."