scorecardresearch
 

सीलमपुर हत्याकांड के बाद दिल्ली के 'पाताललोक' में जुर्म की सामने आईं और भी आपबीतियां

दिल्ली के सीलमपुर में कुणाल के मर्डर के बाद इलाके में रहने वाले हिंदू परिवारों ने अपने-अपने घरों के बाहर हिंदू पलायन के पोस्ट लगा दिए हैं. यहां रहने वाले लोगों ने दावा किया कि इस इलाके से हिंदुओं का पलायन बहुत पहले ही शुरू हो गया था. कुणाल के घर के पास रहने वाले एक शख्स ने बताया कि उन्होंने लड़ाई-झगड़े की वजह से छह महीने पहले ही अपने घर बेच दिया.

Advertisement
X
सीलमपुर से ग्राउंड रिपोर्ट.
सीलमपुर से ग्राउंड रिपोर्ट.

सीलमपुर जे ब्लॉक में जिस जगह पर 17 वर्षीय कुणाल का मर्डर हुआ, वहां पर रहने वाले हिंदू परिवारों ने अपने-अपने घरों के बाहर हिंदू पलायन के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं. हालांकि, यहां के लोगों की मानें तो इस पलायन की शुरुआत बहुत पहले हो चुकी है. जब हमारे संवाददाता ने इस पलायन की नब्ज टटोली तो कई लोगों ने अपनी आपबीती सुनाई, जिस की वजह से उन्हें अपना घर छोड़ कर दिल्ली के दूसरे इलाकों में शिफ्ट होना पड़ा. इस ग्राउंड रिपोर्ट से समझें सीलमपुर में पलायन की असली वजह क्या है.

Advertisement

कुणाल के घर के पास रहने वाले विजय ने अपने पलायन की आपबीती सुनाते हुए कहा, उन्होंने 6 साल पहले अपना घर बेच दिया था. वो अब शाहदरा शिफ्ट हो गए हैं. वहां हमें कम से कम लड़ाई झगड़ा नहीं होता.

कुणाल के घर के बराबर में रहने वाले भोला ने बताया कि उन्होंने छह महीने पहले ही अपने घर को एक मुस्लिम परिवार को बेच दिया.  घर बेचने की वजह के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें हर रोज फोन पर जान से मारने की धमकी दी जाती थी. जिसकी वजह से उन्होंने अपने घर के बेच दिया. 

छोटे-छोटे झगड़ों ले रहे हैं बदला

भोला ने दावा किया कि इस इलाके में वह बचपन से रह रहे थे और उसी दौरान छोटे-छोटे झगड़ों का बदला ले रहे हैं. यहां का माहौल बिल्कुल भी ठीक नहीं है, यहां हर रोज हमारे लोगों का मुस्लिमों से झगड़े होता रहता है. अब तक हमारी बादरी के सात लोग मारे जा चुके हैं. जो भी लड़के आगे बढ़ने की कोशिश करता है, उसकी हत्या कर दी जाती है. 

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि हमारे इस घर की कीमत करीब 70 लाख रुपये थी, लेकिन हमने इसको 44 लाख में बेच दिया है. साथ ही भोला ने बताया कि ये लोग कई बार तो लोगों को उठाकर अपने साथ ले जाते हैं.

पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया

ईस्ट दिल्ली के सीपी पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने कुणाल मर्डर मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस को दो सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. पुलिस को आशंका है कि मर्डर में चार से पांच लोगों शामिल हो सकते हैं. पुलिस की दस टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं.

लेडी डॉन का नाम भी आया सामने

वहीं, कुणाल मर्डर केस में लेडी डॉन के नाम से मशहूर जिकरा नाम की महिला का नाम भी सामने आया है. मृतक के पिता ने खुलासा किया है कि उनके बेटे को 'लेडी डॉन' के नाम से मशहूर जिकरा नाम की लड़की ने पहले धमकी दी थी. हालांकि, पुलिस का कहना है कि अब तक जिकरा का कोई रोल इस केस में नहीं मिला है. कल जिकरा से पूछताछ भी की थी, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया था. अगर कोई महिला का नाम आता है और जांच में कुछ उनके खिलाफ मिलता है तो अरेस्ट करेंगे.

Advertisement

दरअसल, गुरुवार देर रात सीलमपुर में कुणाल नाम के लड़के को चार से पांच युवकों ने रास्ते में घेरकर चाकू से हमला कर दिया. कुणाल दुकान से दूध लेने गया था, तभी रास्ते में उसे घेरकर हमला कर दिया गया. पड़ोसी ने आकर सूचना दी, मौके पर पहुंचे तो कुणाल खून से लथपथ था. अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव फैल गया है.  इलाके के कई हिंदू परिवारों ने अपने घरों के बाहर 'हिंदू पलायन' के पोस्ट लगा दिए हैं.

इलाके में एक्टिव हैं कई छोटे-बड़े गैंग 

बताते चलें कि दिल्ली के यमुनापार के इस इलाके को पाताल लोक के नाम से भी जाना जाता है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के इन इलाकों में आए दिन मर्डर समेत क्राइम की वारदातें होती हैं. इन इलाकों में छोटे-बड़े कई गैंग, जिसमें कई नाबालिग लड़कों का गैंग भी एक्टिव है.

Live TV

Advertisement
Advertisement