आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 31 मई, 2025 की खबरें और समाचार: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने शनिवार को पाकिस्तान के साथ हालिया संघर्ष पर खुलकर बात की. वहीं, CJI गवई ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि अभी मेघवाल (कानून और न्याय मंत्री) ने कहा कि सीएम योगी इस देश के सबसे पावरफुल और कर्मठ मुख्यमंत्री हैं. मैं कहना चाहूंगा कि इलाहाबाद (प्रयागराज) की भूमि पावरफुल लोगों की है. योगी जी तो पावरफुल हैं ही. पढ़िए शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने शनिवार को पाकिस्तान के साथ हालिया संघर्ष पर खुलकर बात की. उन्होंने सिंगापुर में शांग्री-ला डायलॉग सुरक्षा सम्मेलन के दौरान ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के इस दावे को खारिज कर दिया कि पाकिस्तान ने चार राफेल सहित छह भारतीय विमानों को मार गिराया. दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर बमबारी की. इसके बाद पाकिस्तान और भारत के बीच खुलकर संघर्ष देखने को मिला. पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने छह भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया, जिनमें कम से कम तीन राफेल विमान भी शामिल हैं.
2. 'सीएम योगी तो पावरफुल हैं ही...', इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यक्रम में बोले चीफ जस्टिस बीआर गवई
भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई ने शनिवार को कहा कि भारत का संविधान ऐसा दस्तावेज़ है, जिसने देश को हर संकट में एकजुट और मज़बूत बनाए रखा है. वे इलाहाबाद हाईकोर्ट में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. CJI गवई ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि अभी मेघवाल (कानून और न्याय मंत्री) ने कहा कि सीएम योगी इस देश के सबसे पावरफुल और कर्मठ मुख्यमंत्री हैं. मैं कहना चाहूंगा कि इलाहाबाद (प्रयागराज) की भूमि पावरफुल लोगों की है. योगी जी तो पावरफुल हैं ही.
3. दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश से गर्मी से मिली राहत, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को झुलसाती गर्मी से बड़ी राहत मिली, जब दोपहर के बाद अचानक मौसम बदला और कई इलाकों में तेज बारिश हुई. बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई और लोगों ने राहत की सांस ली. नोएडा, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद और फरीदाबाद सहित दिल्ली के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई.
4. देशभर में पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में 685 नए मरीज, 4 की मौत... 3395 हुए एक्टिव केस
देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 31 मई को सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3395 हो गई है. बीते 24 घंटे में 685 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जबकि 1,435 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. इसी बीच बड़ी चिंता की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 4 लोगों की मौत भी हुई है, जिनमें छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल और उत्तर प्रदेश से एक-एक मरीज शामिल है.
5. गाजियाबाद में AC गैस रिफिलिंग के दौरान जोरदार धमाका, 1 की मौत, दूसरा गंभीर घायल
गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के अंतर्गत वैशाली सेक्टर-4 स्थित गौर ग्रैविटी हाइट्स कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां AC की गैस रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर में अचानक ब्लास्ट हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.