कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अपने पिता राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. चीन में एक्सपर्ट्स ने वैक्सीनेशन पर जोर दिया है. वहीं, इस्लामाबाद में बड़े हमले के अलर्ट के बाद अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने दूतावास के कर्मचारियों को लेकर एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली में पारा चार डिग्री तक नीचे चला गया है.
1- राहुल गांधी ने राजघाट पहुंचकर बापू को दी श्रद्धांजलि, अटल बिहारी वाजपेयी को भी किया नमन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को राजीव गांधी की समाधि वीरभूमि, इंदिरा गांधी की समाधि शक्ति स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. राहुल ने बापू के समाधि स्थल राजघाट पहुंचकर उन्हें समाधि दी और पंडित जवाहर लाल नेहरू के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर भी पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
2- चीन में वैक्सीन की तीनों डोज लेने वाले भी सुरक्षित नहीं, एक्सपर्ट बोले- जल्द लगवाओ दूसरा बूस्टर शॉट
चीन में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. जो लोग कोरोना से स्वस्थ हो गए हैं, उनको भी परेशान देखा जा रहा है. इन लोगों को फिर से संक्रमित होने का डर सता रहा है. इसके अलावा, वैक्सीनेशन कराने वाले लोग भी खुद को सुरक्षित मानकर नहीं चल रहे हैं. हर कोई संक्रमण से बचाव को लेकर ऐहतियात के बारे में पूछ रहा है. रविवार को एक्सपर्ट ने वैक्सीनेशन कराने पर जोर दिया है.
पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित बड़े होटल पर हमले की आशंका जताई जा रही है. इसके मद्देनजर अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने दूतावास के कर्मचारियों को अलर्ट जारी किया है. सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के बाद अमेरिका और ब्रिटेन सरकार के कर्मचारियों को संभावित हमले के कारण इस्लामाबाद के मैरियट होटल में जाने से रोक दिया गया है.
4- अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों का बुरा हाल, 4 दिनों में 1.70 लाख करोड़ स्वाहा
बीते सप्ताह भारी बिकवाली की वजह से शेयर मार्केट (Share Market) में बड़ी गिरावट देखने को मिली. टूटते मार्केट के बीच अडानी ग्रुप (Adani Group) की लिस्टेड सात कंपनियों के शेयरों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली. अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों ने चार दिनों की बिकवाली के बीच ऐसा गोता लगाया कि 1.70 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए. अडानी ग्रुप की कंपनियों के मार्केट कैप (Mcap) में संयुक्त रूप से 1.70 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. अडानी विल्मर (Adani Wilmar), अडानी पावर (Adani Power) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmissionn) के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई.
5- दिल्ली में 4 डिग्री तक गिरा पारा, नए साल से पहले शीतलहर और कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहने का अनुमान है. दिल्ली में कई हिस्सों में सर्दी से बचने के लिए लोग सुबह के समय अलाव जलाते नजर आए. राजधानी दिल्ली में बीते दिन यानी रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एकदम से बड़ी गिरावट दर्ज की गई और दिल्ली में न्यूनतम पारा तीन डिग्री तक पहुंच गया. जो सामान्य से करीब 5 डिग्री कम है.