ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने कहा कि नेतन्याहू की सरकार असहाय फ़िलिस्तीनी लोगों, बच्चों और महिलाओं से बदला ले रही है, क्योंकि वह मुस्लिम लड़ाकों का मुकाबला करने में असमर्थ है और भविष्य में भी वह मुस्लिम लड़ाकों से टक्कर नहीं ले सकेगी. महाठग अनूप चौधरी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह न सिर्फ वीआईपी तरीके से रामलला के दर्शन करता है, बल्कि पुलिस प्रोटोकॉल में निर्माणाधीन मंदिर का निरीक्षण करता हुआ भी दिखाई देता है. राजस्थान के भरतपुर के बयाना थाना इलाके के गांव अड्डा में हुई सनसनीखेज वारदात में नया खुलासा हुआ है. भरतपुर पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड को मृतक निर्पत सिंह गुर्जर के भाई दामोदर सिंह गुर्जर ने ही अंजाम दिया है.पढ़ें बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
'मुस्लिम लड़ाकों का सामना नहीं कर सकता इजरायल', जंग के बीच ईरान की चुनौती, तुर्की का भी आया बयान
इजरायल इन दिनों टू वॉर फ्रंट पर जंग लड़ रहा है, एक ओर हमास है तो दूसरी ओर लेबनान का आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह. उधर ईरान भी इजरायल की ओर आंखें तरेर रहा है. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने कहा कि नेतन्याहू की सरकार असहाय फ़िलिस्तीनी लोगों, बच्चों और महिलाओं से बदला ले रही है, क्योंकि वह मुस्लिम लड़ाकों का मुकाबला करने में असमर्थ है और भविष्य में भी वह मुस्लिम लड़ाकों से टक्कर नहीं ले सकेगी. खामेनेई ने कहा कि गाजा के बच्चों के खून से अमेरिका के हाथ सने हुए हैं.
अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है. इसके लिए सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद है. हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जाती है. कुछ हिस्सों में तो आम लोगों का पहुंचना ही मुश्किल है. लेकिन इस बीच महाठग अनूप चौधरी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह न सिर्फ वीआईपी तरीके से रामलला के दर्शन करता है, बल्कि पुलिस प्रोटोकॉल में निर्माणाधीन मंदिर का निरीक्षण करता हुआ भी दिखाई देता है.
MP में कांग्रेस ने 4 सीटों पर प्रत्याशी बदले, भारी विरोध के बाद लेना पड़ा फैसला
कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश में अपने 4 विधानसभा प्रत्याशी बदल दिए हैं. सुमावली, पिपरिया, बड़नगर और जावरा विधानसभा में पार्टी ने भारी विरोध के बाद यह फैसला लिया है. बुधवार दोपहर चौथी सूची जारी कांग्रेस ने मुरैना जिले के सुमावली में कुलदीप सिकरवार की जगह अजब सिंह कुशवाहा, नर्मदापुरम के पिपरिया में गुरुचरण खरे की जगह वीरेंद्र बेलवंशी, उज्जैन के बड़नगर में राजेंद्र सिंह सोलंकी की जगह मुरली मोरवाल और रतलाम के जावरा में हिम्मत श्रीमाल की जगह वीरेंद्र सिंह सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है.
राजस्थान में ट्रैक्टर से युवक को 8 बार रौंदा, पुलिस ने भाई को बताया कातिल, वीडियो वायरल
राजस्थान के भरतपुर के बयाना थाना इलाके के गांव अड्डा में हुई सनसनीखेज वारदात में नया खुलासा हुआ है. भरतपुर पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड को मृतक निर्पत सिंह गुर्जर के भाई दामोदर सिंह गुर्जर ने ही अंजाम दिया है. जमीन के विवाद में वो अपने विरोधी पक्ष के लोगों को फंसाना चाहता था. आरोपी फिलहाल फरार है. दूसरी तरफ मृतक के पिता अतर सिंह गुर्जर का आरोप है कि पांच दिन पहले भी उनका अपने विरोधियों से झगड़ा हुआ था. उस समय पुलिस ने उन्हें थाने में बैठा लिया और देर रात 15 हजार रुपए लेकर उनको घर जाने दिया. हालांकि, पुलिस इस आरोप को झूठा बताते हुए कह रही है कि उस समय दोनों पक्षों की शिकायत के बाद 22 लोगों को पाबंद कर दिया गया था.
'कोई समझौता नहीं', चीन के साथ मिलकर भूटान करने जा रहा ये काम तो मोदी सरकार ने किया आगाह
चीन के दबाव में आकर डोकलाम कॉरिडोर को लेकर समझौता करने की कोशिश कर रहे भूटान को भारत सरकार ने आगाह किया है. भारत ने स्पष्ट शब्दों में भूटान से कहा है कि डोकलाम जैसे संवेदनशील मुद्दों पर किसी भी तरह के समझौते के वह खिलाफ है. सीमा विवाद के किसी भी समाधान से भारत के हितों पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ना चाहिए.