अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने विशाखापट्टनम में योग किया. 'ऑपरेशन सिंधु' के तहत दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार देर रात ईरान से 290 भारतीय नागरिकों को लेकर एक स्पेशल फ्लाइट दिल्ली पहुंची. बद्रीनाथ धाम में एक बार फिर अलकनंदा नदी डरा रही है. नदी का जलस्तर बढ़ गया है और लगातार बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान सरकार ने ट्रंप का नाम 2026 के नोबल शांति पुरस्कार के लिए औपचारिक रूप से प्रस्तावित किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि देश अब आतंकवाद का शिकार नहीं रहेगा और आतंकी कृत्यों के जवाब में ताकत और रणनीति के साथ जवाब देगा. पढ़िए शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
'तनाव से गुजर रही पूरी दुनिया के लिए योग एक पॉज बटन...', इंटरनेशनल योग दिवस पर बोले PM मोदी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने विशाखापट्टनम में योग किया. यहां पर उन्होंने योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कई कार्यक्रमों का नेतृत्व भी किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पिछले एक दशक में योग की वैश्विक यात्रा का जिक्र किया. उन्होंने उस ऐतिहासिक लम्हे को भी याद किया, जब भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 21 जून को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' के रूप में मान्यता देने का प्रस्ताव रखा था.
'हिंदुस्तान जिंदाबाद...', युद्धग्रस्त ईरान से भारत लौटे 290 भारतीय, परिवार को देखकर नम हुईं आंखें
'ऑपरेशन सिंधु' के तहत दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार देर रात ईरान से 290 भारतीय नागरिकों को लेकर एक स्पेशल फ्लाइट दिल्ली पहुंची. विमान से उतरने पर भारतीयों ने 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. यह नजारा देखकर वहां मौजूद कई लोग भावुक हो गए और उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाकर अपनी खुशी जाहिर की.
बद्रीनाथ में बढ़ा अलकनंदा नदी का जलस्तर, तप्त कुंड के समीप वराह शीला तक पहुंचा पानी
बद्रीनाथ धाम में एक बार फिर अलकनंदा नदी डरा रही है. नदी का जलस्तर बढ़ गया है और लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से पानी अब वराह शीला तक पहुंच चुका है. फिलहाल बारिश नहीं हो रही है लेकिन यहां रिवर फ्रंट के कार्य चल रहे हैं. ऐसे में हल्की बारिश के बाद और ऊंचाई वाले स्थानों में बारिश के चलते अलकनंदा का जलस्तर बढ़ रहा है.
'ट्रंप नोबल शांति पुरस्कार के असली हकदार...', पाकिस्तान ने खुलकर किया अमेरिकी राष्ट्रपति का समर्थन
पाकिस्तान सरकार ने ट्रंप का नाम 2026 के नोबल शांति पुरस्कार के लिए औपचारिक रूप से प्रस्तावित किया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि उन्होंने दुनियाभर में कई मोर्चों पर चले युद्धों को रुकवाने में अहम भूमिका निभाई है.
'ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ, सिर्फ रुका है...', पाकिस्तान को राजनाथ सिंह का कड़ा संदेश
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि देश अब आतंकवाद का शिकार नहीं रहेगा और आतंकी कृत्यों के जवाब में ताकत और रणनीति के साथ जवाब देगा. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में उत्तरी कमान में सैनिकों के साथ बातचीत में कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवादियों और उनके संरक्षकों को एक शक्तिशाली संदेश दिया है कि नया भारत दृढ़ है और अब आतंकवाद का शिकार नहीं होगा, बल्कि ताकत और रणनीति के साथ जवाब देगा.'