इजरायली रक्षा बल (IDF) ने शनिवार को पुष्टि की है कि ईरान में एक इजरायली हवाई हमले में आईआरजीसी कुद्स फोर्स में फिलिस्तीन कोर के प्रमुख सईद इजादी की मौत हो गई. उधर, राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने सोनम और राज कुशवाहा की साजिश की एक और परत उजागर कर दी है. पढ़िए शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
कुद्स फोर्स का कमांडर सईद इजादी भी ढेर, इजरायल पर हमले के लिए हमास को दिए थे पैसे और हथियार
इजरायली रक्षा बल (IDF) ने शनिवार को पुष्टि की है कि ईरान में एक इजरायली हवाई हमले में आईआरजीसी कुद्स फोर्स में फिलिस्तीन कोर के प्रमुख सईद इजादी की मौत हो गई. आरोप है कि उसने इजरायल को तबाह करने के लिए कई मोर्चों पर प्लानिंग की थी. इसी के तहत उसने हमास को हथियार और पैसे मुहैया कराए थे. इसके बाद ही 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था.
ईरान और इजरायल लगातार एक-दूसरे को निशाना बना रहे हैं. ईरान ने आज जहां इजरायल की राजधानी तेल अवीव पर कई बैलेस्टिक मिसाइल और रॉकेट दागे, वहीं इजरायल ने ईरान के कुद्स फोर्स के वेपंस ट्रांसफर यूनिट के इंचार्ज कमांडर बेनहम शाहरियारी को मार गिराया है. दोनों मुल्कों के बीच जंग काफी खतरनाक मोड़ पर आ गई है. इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नेतन्याहू लंबे समय से ईरान से युद्ध करना चाहते हैं, ताकि वह हमेशा सत्ता में बने रह सकें.
ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग के बीच सैकड़ों भारतीय दोनों देशों में फंस गए हैं. ईरान में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंधु शुरू किया है. इस ऑपरेशन के पहले चरण में ईरान के पश्चिमी अजरबैजान प्रांत में स्थित उर्मिया मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे लगभग 110 भारतीय छात्रों को एयरलिफ्ट करके सुरक्षित नई दिल्ली पहुंचाया गया. इनमें से 90 छात्र कश्मीर के हैं, जिन्हें जम्मू-कश्मीर सरकार ने नई दिल्ली से सड़क मार्ग से श्रीनगर तक पहुंचाने की व्यवस्था की. हालांकि जिस बस (HR55AF 1751) से छात्रों को श्रीनगर ले जाया जा रहा है, वह जम्मू-कश्मीर सरकार के लिए शर्मिंदगी का कारण बन गई.
राज ही लाया था राजा रघुवंशी के लिए कफन, फोन पर सोनम ले रही थी पल-पल की अपडेट!
राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने सोनम और राज कुशवाहा की साजिश की एक और परत उजागर कर दी है. जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो 4 जून का है, जब राजा का शव शिलॉंग से इंदौर पहुंचा था. इसी दिन अंतिम संस्कार के दौरान आरोपी राज कुशवाहा, सोनम के पिता देवी सिंह के साथ राजा के घर पहुंचा था.
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने शनिवार को एयर इंडिया के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए क्रू शेड्यूलिंग विभाग के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया है. ये कार्रवाई एविएशन सेफ्टी प्रोटोकॉल के गंभीर उल्लंघन को लेकर की गई है. इन अधिकारियों में चूरा सिंह, पिंकी मित्तल और पायल अरोड़ा के नाम शामिल हैं.