scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 21 जून 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 21 जून, 2025 की खबरें और समाचार: इजरायली रक्षा बल (IDF) ने शनिवार को पुष्टि की है कि ईरान में एक इजरायली हवाई हमले में आईआरजीसी कुद्स फोर्स में फिलिस्तीन कोर के प्रमुख सईद इजादी की मौत हो गई. उधर, राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने सोनम और राज कुशवाहा की साजिश की एक और परत उजागर कर दी है.

Advertisement
X
कुद्स फोर्स के फिलीस्तीनी डिवीजन के हेड सईद इजादी और वेपंस यूनिट इंचार्ज बेहनाम शाहरियारी की मौत
कुद्स फोर्स के फिलीस्तीनी डिवीजन के हेड सईद इजादी और वेपंस यूनिट इंचार्ज बेहनाम शाहरियारी की मौत

इजरायली रक्षा बल (IDF) ने शनिवार को पुष्टि की है कि ईरान में एक इजरायली हवाई हमले में आईआरजीसी कुद्स फोर्स में फिलिस्तीन कोर के प्रमुख सईद इजादी की मौत हो गई. उधर, राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने सोनम और राज कुशवाहा की साजिश की एक और परत उजागर कर दी है. पढ़िए शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

कुद्स फोर्स का कमांडर सईद इजादी भी ढेर, इजरायल पर हमले के लिए हमास को दिए थे पैसे और हथियार

इजरायली रक्षा बल (IDF) ने शनिवार को पुष्टि की है कि ईरान में एक इजरायली हवाई हमले में आईआरजीसी कुद्स फोर्स में फिलिस्तीन कोर के प्रमुख सईद इजादी की मौत हो गई. आरोप है कि उसने इजरायल को तबाह करने के लिए कई मोर्चों पर प्लानिंग की थी. इसी के तहत उसने हमास को हथियार और पैसे मुहैया कराए थे. इसके बाद ही 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था.

'नेतन्याहू हमेशा सत्ता में बने रहने के लिए ईरान से जंग लड़ रहे,' अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का बड़ा आरोप

ईरान और इजरायल लगातार एक-दूसरे को निशाना बना रहे हैं. ईरान ने आज जहां इजरायल की राजधानी तेल अवीव पर कई बैलेस्टिक मिसाइल और रॉकेट दागे, वहीं इजरायल ने ईरान के कुद्स फोर्स के वेपंस ट्रांसफर यूनिट के इंचार्ज कमांडर बेनहम शाहरियारी को मार गिराया है. दोनों मुल्कों के बीच जंग काफी खतरनाक मोड़ पर आ गई है. इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नेतन्याहू लंबे समय से ईरान से युद्ध करना चाहते हैं, ताकि वह हमेशा सत्ता में बने रह सकें.

Advertisement

ईरान से लौटे कश्मीरी स्टूडेंट्स को श्रीनगर ले जा रही बस रास्ते में 5 बार हुई खराब, पठानकोट में 2 घंटे खड़ी रही

ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग के बीच सैकड़ों भारतीय दोनों देशों में फंस गए हैं. ईरान में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंधु शुरू किया है. इस ऑपरेशन के पहले चरण में ईरान के पश्चिमी अजरबैजान प्रांत में स्थित उर्मिया मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे लगभग 110 भारतीय छात्रों को एयरलिफ्ट करके सुरक्षित नई दिल्ली पहुंचाया गया. इनमें से 90 छात्र कश्मीर के हैं, जिन्हें जम्मू-कश्मीर सरकार ने नई दिल्ली से सड़क मार्ग से श्रीनगर तक पहुंचाने की व्यवस्था की. हालांकि जिस बस (HR55AF 1751) से छात्रों को श्रीनगर ले जाया जा रहा है, वह जम्मू-कश्मीर सरकार के लिए शर्मिंदगी का कारण बन गई.

राज ही लाया था राजा रघुवंशी के लिए कफन, फोन पर सोनम ले रही थी पल-पल की अपडेट!

राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने सोनम और राज कुशवाहा की साजिश की एक और परत उजागर कर दी है. जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो 4 जून का है, जब राजा का शव शिलॉंग से इंदौर पहुंचा था. इसी दिन अंतिम संस्कार के दौरान आरोपी राज कुशवाहा, सोनम के पिता देवी सिंह के साथ राजा के घर पहुंचा था.

Advertisement

एअर इंडिया पर DGCA का कड़ा एक्शन, तीन अफसरों को हटाने का निर्देश, सेफ्टी प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मामला

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने शनिवार को एयर इंडिया के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए क्रू शेड्यूलिंग विभाग के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया है. ये कार्रवाई एविएशन सेफ्टी प्रोटोकॉल के गंभीर उल्लंघन को लेकर की गई है. इन अधिकारियों में चूरा सिंह, पिंकी मित्तल और पायल अरोड़ा के नाम शामिल हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement