scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 17 मार्च 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: चीन के विदेश मंत्री वांग यी जल्द भारत की यात्रा पर आ सकते हैं. अगर वांग यी भारत आते हैं, तो गलवान हिंसा के बाद से यह चीन की ओर से पहली आधिकारिक यात्रा होगी.

Advertisement
X
Foreign minister
Foreign minister

आज की ताजा खबर की बात करें तो चीन के विदेश मंत्री वांग यी जल्द भारत की यात्रा पर आ सकते हैं. अगर वांग यी भारत आते हैं, तो गलवान हिंसा के बाद से यह चीन की ओर से पहली आधिकारिक यात्रा होगी. समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी.

Japan Earthquake: चलती बुलेट ट्रेन पटरी से उतरी, 20 लाख घरों में छाया अंधेरा... भूकंप से हिला जापान, सामने आईं तबाही की तस्वीरें

जापान की राजधानी टोक्यो के नजदीक बुधवार रात आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई है. भूकंप के चलते 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 88 घायल हो गए हैं. भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां एक बुलेट ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई. जापान के मौसम विभाग ने सुनामी की चेतावनी जारी की है. इस बार आया भूकंप सामान्य से कहीं ज्यादा है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.3 मापी गई थी. रात 8.06 बजे (जापान में 11.30) आए भूकंप का केंद्र टोक्यो से 297 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में बताया गया.

जल्द भारत आ सकते हैं चीनी विदेश मंत्री वांग यी, गलवान हिंसा के बाद पहली यात्रा होगी

Advertisement

चीन के विदेश मंत्री वांग यी जल्द भारत की यात्रा पर आ सकते हैं. अगर वांग यी भारत आते हैं, तो गलवान हिंसा के बाद से यह चीन की ओर से पहली आधिकारिक यात्रा होगी. समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी. हालांकि, अभी विदेश मंत्रालय का इस यात्रा को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. भारत और चीन के बीच 15 जून 2020 को गलवान हिंसा हुई थी. इस हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. वहीं, चीनी सेना को भी काफी नुकसान पहुंचा था. तभी से दोनों देशों के बीच विवाद जारी है.

Kashmir Files पर सियासत तेज, शिवराज बोले- दर्द से भरा मन, भूपेश बघेल ने कहा- फिल्म में सब आधा-अधूरा

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार देर रात 2 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस फिल्म को देखकर अपनी राय व्यक्त की, जिसके बाद इस फिल्म को लेकर चल रही राजनीतिक सरगर्मी और तेज हो गई है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार रात पत्नी साधना सिंह, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग और मोहन यादव के साथ फिल्म देखने पहुंचे. फिल्म देखने के बाद उन्होंने इसे एक शानदार फिल्म बताते हुए निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की तारीफ की. सीएम शिवराज ने कहा कि फिल्म देखने के बाद उनका मन दर्द और तकलीफ से भर गया. वहीं, बुधवार रात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी फिल्म देखने पहुंचे. उन्होंने कहा कि फिल्म में हिंसा के अलवा कुछ भी नहीं है. सब आधा-अधूरा दिखाया गया है.

Advertisement

Russia-Ukraine war: जंग के बीच बढ़ा टेंशन, बाइडेन ने पुतिन को बताया वॉर क्रिमिनल, रूस बोला- ये अक्षम्य

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के ऑफिस क्रेमलिन (Kremlin) का कहना है कि व्लादिमीर पुतिन के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की टिप्पणी अस्वीकार्य और अक्षम्य है. रॉयटर्स के मुताबिक, टैस न्यूज एजेंसी ने कहा कि क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूसी नेता पुतिन को युद्ध अपराधी के रूप में बताया है जो अस्वीकार्य और अक्षम्य बयानबाजी है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूसी राष्ट्रपति का जिक्र करते हुए वाशिंगटन में संवाददाताओं से कहा कि पुतिन एक युद्ध अपराधी हैं. बता दें कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से पुतिन के खिलाफ की गई ये सबसे तीखी टिप्पणी है. इससे पहले भी जो बाइडेन ने यूक्रेन पर हमले को लेकर कई बार रूस को चेतावनी दे चुके हैं.

Russian Airstrike in Ukraine: मरियूपोल के थियेटर पर रूसी बमबारी, मलबे में 1000 लोगों के दबने की आशंका

अमेरिका और यूरोपीय देशों के तमाम अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बावजूद यूक्रेन पर रूस के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. यूक्रेन का आरोप है कि रूस ने थियेटर के अंदर शरण लिए यूक्रेनी नागरिकों पर बम बरसाए हैं. रूस की इस एयरस्ट्राइक (Airstrike) में कई लोग मारे गए हैं तो कई गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. यूक्रेन का दावा है कि थियेटर में 1000 लोग थे, जो एयरस्ट्राइक के बाद मलबे में दब गए हैं. यूक्रेन के अधिकारियों के मुताबिक रूस की सेना ने मारियूपोल शहर के पास एक थियेटर पर अचानक एयस्ट्राइक की. जंग के हालात के बीच इस थियेटर के अंदर सैकड़ों यूक्रेनी नागरिक शरण लेकर रह रहे थे. यूक्रेन ने आगे कहा कि फिलहाल यह तो पता नहीं चल सका है कि इस हमले में कितने लोगों की मौत हुई और कितने घायल हुए, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस हमले में सैकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका है.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement