scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 16 मई 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

दिल्ली-NCR में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने जबलपुर में दिए गए अपने हालिया बयान को लेकर पैदा विवाद पर सफाई दी है.

Advertisement
X
दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई
दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई

दिल्ली-NCR में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने जबलपुर में दिए गए अपने हालिया बयान को लेकर पैदा विवाद पर सफाई दी है. पढ़िए शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली-NCR में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और एनसीआर में बारिश और 50 किमी/घंटा तक की तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया था. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने बारिश, गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई हैं. राजधानी दिल्ली में शुक्रवार (16 मई) को 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. भीषण गर्मी के बाद शुक्रवार शाम को राजधानी के कुछ हिस्सों में अचानक मौसम बदल गया और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने लगी.

'मेरे बयान को गलत तरीके से चलाने के पीछे साजिश...', विवाद में घिरे तो दी डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने दी सफाई, बोले- सेना के चरणों में देश नतमस्तक

Advertisement

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने जबलपुर में दिए गए अपने हालिया बयान को लेकर पैदा विवाद पर सफाई दी है. देवड़ा ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया गया, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हुई. उन्होंने कहा कि उन्होंने भारतीय सेना का अपमान करने वाला कोई विवादित बयान नहीं दिया, बल्कि सेना के सम्मान में ही बात की थी.

'भारत-चीन और रूस की दोस्ती में दरार डालने की कोशिश', पुतिन के मंत्री ने पश्चिमी देशों को घेरा

भारत और चीन के बीच रिश्ता काफी जटिल है. भारत-पाकिस्तान के बीच मई महीने के दूसरे सप्ताह में सीमा पर चले तनाव के दौरान चीन ने खुलकर आतंकिस्तान का समर्थन किया. वित्त वर्ष 2024 में चीन और भारत के बीच 100 बिलियन डॉलर से अधिक का व्यापार हुआ. लेकिन, तब भी चीन ने डबल गेम खेला. चीन की ओर से पाक को मिल रहे समर्थन से क्षेत्रीय सुरक्षा की स्थिति और अधिक संवेदनशील हो गई है. हालांकि, रूस का मानना है कि चीन-भारत के बीच संबंध में दरार लाने के पीछे पश्चिम मुल्क हैं.

दिल्ली में 13 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, इस तरह बंगाल सीमा से हिंदुस्तान में हुए थे दाखिल

दिल्ली पुलिस ने 13 बांग्लादेशी घुसपैठियों को औचंडी इलाके से गिरफ्तार किया है. ये सभी बंगलादेशी दो साल पहले अवैध तरीके से देश मे दाखिल हुए थे. तब से अलग-अलग इलाकों में मजदूरी का काम कर रहे थे. पुलिस ने जब से अवैध घुसपैठियों की तलाश तेज की है, ये तब से छिप कर रहने की कोशिश में थे. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेने के बाद एफआरआरओ के हवाले कर दिया, जहां से इन्हें बांग्लादेश डिपोर्ट करने की प्रकिया शुरू कर दी गई है.

Advertisement

'सीमा पार बैठे कुछ लोगों को खुश करने के लिए...', सिंधु जल संधि पर भिड़े उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वुलर झील पर बने टुलबुल नेविगेशन बैराज प्रोजेक्ट को लेकर जुबानी जंग शुरू हो गई. सीएम उमर ने महबूबा के एक टिप्पणी पर जवाब देते हुए कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीमा पर बैठे कुछ लोगों को खुश करने के लिए और सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ऐसा कुछ बोला जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement