ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को चीन से भरपूर सैन्य मदद मिली. इस टकराव में पाकिस्तान ने चीन से मिली सैन्य सहायता, जिसमें जे-10सी लड़ाकू विमान और पीएल-15 मिसाइल शामिल हैं, की मदद से भारतीय ठिकानों पर हमले की नाकाम कोशिश की. वहीं, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट जब कतर की राजधानी दोहा में सुबह का नाश्ता कर रही थीं तो एक दिलचस्प वाकया हुआ. कैरोलिन लेविट राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कतर दौरे के वक्त दोहा में थीं. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
पाकिस्तान में रफ्तार पकड़ रहे "गधा इकोनॉमी" ने सामाजिक और सांस्कृतिक बहस को जन्म दिया है, पाकिस्तान के कई पशुप्रेमी और गैर सरकारी संगठन इस व्यवसाय को अनुचित मानते हैं और वे इसके खिलाफ अभियान चला रहे हैं.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट जब कतर के एक होटल में सुबह नाश्ता कर रही थीं तो उनसे एक ऐसा वेटर मिला जो कश्मीर का था. इस वेटर ने एक राष्ट्रपति ट्रंप को थैंक्यू बोलकर लेविट की उत्सुकता बढ़ा दी.
झगड़े के दौरान एक समुदाय के कुछ युवकों ने सब्जी विक्रेता पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद हमलावरों ने आसपास खड़े ठेलों पर पथराव भी किया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.
जयशंकर और तालिबान के विदेश मंत्री के बीच यह वार्ता ऐसे समय पर हुई है जब तालिबान सरकार ने पहलगाम हमले की सार्वजनिक तौर पर निंदा की थी. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 7 मई को हुए इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसमें पाक समर्थित आतंकी शामिल थे.
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि इस मामले में सफलता केवल राष्ट्रपति ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच सीधी बातचीत के जरिए ही मिलेगी, क्योंकि मॉस्को ने तुर्की में हो रही वार्ता के लिए दूसरे दर्जे की टीम भेजी है.