आज की अहम खबरों की बात करें तो जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिए बयान पर पीड़ित के परिजनों ने नाराजगी जाहिर की है. पीड़ित के परिजनों ने कहा कि जब पीने वाला मरेगा तो बेचने वाले का क्या होगा? वहीं, जम्मू के राजौरी में अल्फा टीसीपी के पास संदिग्ध गतिविधि के बाद सेना की हवाई फायरिंग में दो युवकों की मौत हो गई. इस घटना पर भारतीय सेना की ओर से बयान जारी किया गया है. बताया गया है कि आर्मी कैंप के पास संदिग्ध हलचल देखने के बाद सेना ने फायरिंग की थी. पढ़ें शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिए बयान पर पीड़ित के परिजनों ने नाराजगी जाहिर की है. पीड़ित के परिजनों ने कहा कि जब पीने वाला मरेगा तो बेचने वाले का क्या होगा? उस पर क्या कार्रवाई होगी. अभी तक किसी भी ऐसे कारोबारी पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है.
2) J-K: राजौरी में सेना की फायरिंग में 2 लोगों की मौत, गुस्साए लोगों ने राजौरी-जम्मू हाईवे किया जाम
जम्मू के राजौरी में अल्फा टीसीपी के पास संदिग्ध गतिविधि के बाद सेना की हवाई फायरिंग में दो युवकों की मौत हो गई. इस घटना पर भारतीय सेना की ओर से बयान जारी किया गया है. बताया गया है कि आर्मी कैंप के पास संदिग्ध हलचल देखने के बाद सेना ने फायरिंग की थी.
3) डॉक्टर, मरीज या कर्मचारी... AIIMS में सिगरेट-गुटखा का सेवन करने पर लगेगा जुर्माना, एक्शन भी होगा
AIIMS दिल्ली में नोटिफिकेशन जारी कर धूम्रपान और अन्य तंबाकू उत्पाद का इस्तेमाल न करने को लेकर सलाह दी गई है. इसमें कहा गया है कि अस्पताल परिसर मे अगर कोई मरीज या उसके साथ आए परिजन धूम्रपान और अन्य तंबाकू उत्पाद का सेवन करता पाया गया, तो उसपर 200 रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा.
हिंदू महासभा के बाद विश्व हिंदू परिषद यानी (VHP) ने बेशर्म रंग गाने के सीन और दीपिका पादुकोण के पहने भगवा बिकिनी पर आपत्ति जताई है. वीएचपी ने गाने को सही करने के साथ-साथ कुछ सीन्स को हटाने की डिमांड की है. वहीं RSS ने गाने के नाम बेशर्म रंग को ही हिंदू विरोधी बताया है.
5) ब्रिटेन के बाद अब अमेरिका में मंदी! शेयर मार्केट में भारी गिरावट, आज भारत में दिखेगा असर
अमेरिकी शेयर बाजार में बीते दिन भारी गिरावट आई. एप्पल से लेकर माइक्रोसॉफ्ट तक के शेयर टूटे हैं. फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाए जाने के बाद से अमेरिका में मंदी की आशंका गहरा गई है. इसका असर भारतीय स्टॉक मार्केट में भी आज नजर आ सकता है.