जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. इस दौरान तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया. इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के दो से तीन आतंकी छिपे होने की खबर है. यह एनकाउंटर त्राल के नादिर गांव में चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को यानी आज वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 की संवैधानिक वैधता के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई फिर से शुरू करेगा. सुप्रीम कोर्ट में एक नई रिट याचिका दायर की गई है, जिसमें दावा किया गया है कि पुलिस ने 43 रोहिंग्या शरणार्थियों को हिरासत में ले लिया और भारत सरकार ने उन्हें जबरन पोर्ट ब्लेयर के रास्ते म्यांमार भेज दिया. साथ ही याचिकाकर्ता ने पीड़ितों को वापस बुलाकर सम्मान देने, 50 लाख का मुआवजा और उनके रहने की परमिट देने की भी मांग की है. बिहार में चुनाव हैं और चुनावी साल में भविष्य की चर्चा जोर पकड़ रही है. वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बुधवार को सियालकोट में स्थित पसरूर आर्मी छावनी पहुंचे. 10 मई को हमले में इंडियन आर्मी ने इस आर्मी कैंप का रडार सिस्टम नष्ट कर दिया था. सैनिकों से मिलने आए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने यहां पूरा ड्रामा किया. शहबाज शरीफ ने वही पुरानी बातें दोहरायी और पाकिस्तानी सेना की कथित बहादुरी के राग गाए. पढ़ें गुरुवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...
1. कश्मीर में आतंकियों पर सेना का जबरदस्त प्रहार, त्राल के जंगलों में जैश के 3 आतंकी किए ढेर
जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. इस दौरान तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया. इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के दो से तीन आतंकी छिपे होने की खबर है. यह एनकाउंटर त्राल के नादिर गांव में चल रहा है. पुलवामा में 48 घंटे में यह दूसरा एनकाउंटर है. इससे पहले मंगलवार को शोपियां में लश्कर के तीन आतंकियों को ढेर किया गया था.
2. वक्फ केस में आज अहम दिन, नए CJI जस्टिस गवई की बेंच करेगी सुनवाई, आगे का रास्ता होगा तय
सुप्रीम कोर्ट, गुरुवार को यानी आज वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 की संवैधानिक वैधता के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई फिर से शुरू करेगा. इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह करेंगे. इससे पहले पूर्व सीजेआई संजीव खन्ना की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही थी, जो 13 मई को रिटायर हो गए.
3. 'रोहिंग्याओं को पूरा सम्मान दो, 50 लाख मुआवजा और रहने की परमिट भी...', SC में जनहित याचिका दायर
देश में रोहिंग्या शरणार्थियों का मुद्दा जोर पकड़ता जा रहा है. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में एक नई रिट याचिका दायर की गई है, जिसमें दावा किया गया है कि पुलिस ने 43 रोहिंग्या शरणार्थियों को हिरासत में ले लिया और भारत सरकार ने उन्हें जबरन पोर्ट ब्लेयर के रास्ते म्यांमार भेज दिया. साथ ही याचिकाकर्ता ने पीड़ितों को वापस बुलाकर सम्मान देने, 50 लाख का मुआवजा और उनके रहने की परमिट देने की भी मांग की है.
4. बिहार के वह 5 युवा चेहरे, जो खुद को नीतीश की CM कुर्सी का दावेदार मानते हैं
बिहार में चुनाव हैं और चुनावी साल में भविष्य की चर्चा जोर पकड़ रही है. भविष्य बिहार की सत्ता का, राजनीतिक दलों का, नेताओं का और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का. सीएम नीतीश कुमार की बढ़ती उम्र और सर्वे रिपोर्ट्स में मुख्यमंत्री पद के लिए लोकप्रियता में आई कमी ने जनता दल (यूनाइटेड) अध्यक्ष के भविष्य को लेकर चर्चा को और हवा दे दी है. विपक्षी महागठबंधन की अगुवाई कर रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता नीतीश कुमार को थका बताकर युवा नेतृत्व को जरूरी बता रहे हैं. बिहार की राजनीति में इन दिनों चुनावी चर्चा तो है ही, इसके समानांतर एक चर्चा और चल रही है- नीतीश कुमार की विरासत के दावेदार की.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बुधवार को सियालकोट में स्थित पसरूर आर्मी छावनी पहुंचे. 10 मई को हमले में इंडियन आर्मी ने इस आर्मी कैंप का रडार सिस्टम नष्ट कर दिया था. सैनिकों से मिलने आए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने यहां पूरा ड्रामा किया. शहबाज शरीफ ने वही पुरानी बातें दोहरायी और पाकिस्तानी सेना की कथित बहादुरी के राग गाए.