scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 15 जून 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरने वाला आर्यन एविएशन का एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के जंगलों में क्रैश हो गया है. हेलिकॉप्टर में पायलट समेत 7 यात्री सवार थे, जिसमें एक बच्ची भी शामिल थी. अहमदाबाद विमान दुर्घटना के शिकार हुए यात्रियों की शिनाख्त के लिए डीएनए जांच कराई जा रही है. डीएनए से पुष्टि होने के बाद खेडा जिले के डाकोर की रहने वाली पूर्णिमाबेन पटेल का शव भी परिजनों को सौंप दिया गया है.

Advertisement
X
केदारनाथ के पास हेलिकॉप्टर क्रैश
केदारनाथ के पास हेलिकॉप्टर क्रैश

केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरने वाला आर्यन एविएशन का एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के जंगलों में क्रैश हो गया है. हेलिकॉप्टर में पायलट समेत 7 यात्री सवार थे, जिसमें एक बच्ची भी शामिल थी. अहमदाबाद विमान दुर्घटना के शिकार हुए यात्रियों की शिनाख्त के लिए डीएनए जांच कराई जा रही है. डीएनए से पुष्टि होने के बाद खेडा जिले के डाकोर की रहने वाली पूर्णिमाबेन पटेल का शव भी परिजनों को सौंप दिया गया है. इजरायल और ईरान ने मिसाइलों से एक-दूसरे के इलाकों को पाटकर रख दिया है. रात से दोनों ओर से लगातार हवाई हमले जारी हैं. राफेल बनाने वाली फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी डसॉल्ट एविएशन के चेयरमैन और CEO एरिक ट्रापियर ने पहली बार ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना (IAF) के एक राफेल विमान को गिराए जाने के दावों पर टिप्पणी की है. नाइजीरिया के सेंट्रल बेन्यू स्टेट के येलेवाटा गांव में बंदूकधारियों के हमले में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई. पढ़िए रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

केदारनाथ के पास गौरीकुंड के जंगलों में हेलिकॉप्टर क्रैश, सवार थे पायलट समेत 7 यात्री

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरने वाला आर्यन एविएशन का एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के जंगलों में क्रैश हो गया है. हेलिकॉप्टर में पायलट समेत 7 यात्री सवार थे, जिसमें एक बच्ची भी शामिल थी. जानकारी के अनुसार, यह हेलिकॉप्टर केदारनाथ धाम से यात्रियों को लेकर वापस गुप्तकाशी लौट रहा था.

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: DNA जांच से शिनाख्त के बाद पहला शव परिजनों को सौंपा, अंतिम संस्कार में नम हो गई हर आंख

अहमदाबाद विमान दुर्घटना के शिकार हुए यात्रियों की शिनाख्त के लिए डीएनए जांच कराई जा रही है. डीएनए से पुष्टि होने के बाद खेडा जिले के डाकोर की रहने वाली पूर्णिमाबेन पटेल का शव भी परिजनों को सौंप दिया गया है. जैसे ही शव उनके घर पहुंचा, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.

Advertisement

तेल डिपो, गैस रिफाइनरी और न्यूक्लियर प्लांट... ईरान की रीढ़ पर इजरायल का वार, रातभर मिसाइलों से पटता रहा आसमान

इजरायल और ईरान ने मिसाइलों से एक-दूसरे के इलाकों को पाटकर रख दिया है. रात से दोनों ओर से लगातार हवाई हमले जारी हैं. इजरायल ने ईरान के रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाने का दावा किया है. ईरान के कई बड़े ऑयल डिपो और गैस रिफाइनरी पर मिसाइलें दागी गई हैं. 

पाकिस्तान की बड़ी बेइज्जती! राफेल मार गिराने का किया था दावा, Dassault ने खोल दी सबके सामने झूठ की पोल

फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी डसॉल्ट एविएशन के चेयरमैन और CEO एरिक ट्रापियर, जिनकी कंपनी 4.5 जेनरेशन वाले राफाल फाइटर जेट बनाती है, ने पहली बार ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना (IAF) के एक राफेल विमान को गिराए जाने के दावों पर टिप्पणी की है.

कमरों में बंद करके जिंदा जलाया, गोलियों से भूना... नाइजीरिया में बंदूकधारियों का क्रूर हमला, 100 लोगों की मौत

नाइजीरिया के सेंट्रल बेन्यू स्टेट के येलेवाटा गांव में बंदूकधारियों के हमले में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी एमनेस्टी इंटरनेशनल नाइजीरिया ने शनिवार को दी. संगठन ने बताया कि हमला शुक्रवार देर रात से शनिवार तड़के तक जारी रहा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement