केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरने वाला आर्यन एविएशन का एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के जंगलों में क्रैश हो गया है. हेलिकॉप्टर में पायलट समेत 7 यात्री सवार थे, जिसमें एक बच्ची भी शामिल थी. अहमदाबाद विमान दुर्घटना के शिकार हुए यात्रियों की शिनाख्त के लिए डीएनए जांच कराई जा रही है. डीएनए से पुष्टि होने के बाद खेडा जिले के डाकोर की रहने वाली पूर्णिमाबेन पटेल का शव भी परिजनों को सौंप दिया गया है. इजरायल और ईरान ने मिसाइलों से एक-दूसरे के इलाकों को पाटकर रख दिया है. रात से दोनों ओर से लगातार हवाई हमले जारी हैं. राफेल बनाने वाली फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी डसॉल्ट एविएशन के चेयरमैन और CEO एरिक ट्रापियर ने पहली बार ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना (IAF) के एक राफेल विमान को गिराए जाने के दावों पर टिप्पणी की है. नाइजीरिया के सेंट्रल बेन्यू स्टेट के येलेवाटा गांव में बंदूकधारियों के हमले में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई. पढ़िए रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
केदारनाथ के पास गौरीकुंड के जंगलों में हेलिकॉप्टर क्रैश, सवार थे पायलट समेत 7 यात्री
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरने वाला आर्यन एविएशन का एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के जंगलों में क्रैश हो गया है. हेलिकॉप्टर में पायलट समेत 7 यात्री सवार थे, जिसमें एक बच्ची भी शामिल थी. जानकारी के अनुसार, यह हेलिकॉप्टर केदारनाथ धाम से यात्रियों को लेकर वापस गुप्तकाशी लौट रहा था.
अहमदाबाद विमान दुर्घटना के शिकार हुए यात्रियों की शिनाख्त के लिए डीएनए जांच कराई जा रही है. डीएनए से पुष्टि होने के बाद खेडा जिले के डाकोर की रहने वाली पूर्णिमाबेन पटेल का शव भी परिजनों को सौंप दिया गया है. जैसे ही शव उनके घर पहुंचा, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.
इजरायल और ईरान ने मिसाइलों से एक-दूसरे के इलाकों को पाटकर रख दिया है. रात से दोनों ओर से लगातार हवाई हमले जारी हैं. इजरायल ने ईरान के रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाने का दावा किया है. ईरान के कई बड़े ऑयल डिपो और गैस रिफाइनरी पर मिसाइलें दागी गई हैं.
फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी डसॉल्ट एविएशन के चेयरमैन और CEO एरिक ट्रापियर, जिनकी कंपनी 4.5 जेनरेशन वाले राफाल फाइटर जेट बनाती है, ने पहली बार ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना (IAF) के एक राफेल विमान को गिराए जाने के दावों पर टिप्पणी की है.
नाइजीरिया के सेंट्रल बेन्यू स्टेट के येलेवाटा गांव में बंदूकधारियों के हमले में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी एमनेस्टी इंटरनेशनल नाइजीरिया ने शनिवार को दी. संगठन ने बताया कि हमला शुक्रवार देर रात से शनिवार तड़के तक जारी रहा.