खबरों के लिहाज से आज का दिन बेहद खास है. इजरायल और ईरान की जंग ने पश्चिम एशिया में तनाव को बेतहाशा बढ़ा दिया है. अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसे के 28 घंटे बाद Black Box बरामद हो गया है. राजा रघुवंशी की हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी विशाल ने इंदौर में किराए पर फ्लैट लिया था. अहमदाबाद विमान हादसे में चाय की टपरी में सो रहे 16 साल के लड़के की मौत हो गई. बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरजेडी ने बड़ा फैसला लिया है और मंगनी लाल मंडल नए प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे. पढ़ें शनिवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...
अंधाधुंध सायरन की आवाजें, बंकरों में छिपते लोग और आकाश से बरसती मिसाइलें... इजरायल के 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' के जवाब में ईरान का 'ट्रू प्रॉमिस 3'
इजरायल और ईरान की जंग ने पश्चिम एशिया में तनाव को बेतहाशा बढ़ा दिया है. इजरायल ने लगातार दूसरे दिन ईरान पर एयरस्ट्राइक जारी रखी. नेतन्याहू की सेना ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाकर लगातार हमले कर रही है. शुक्रवार देर रात इजरायल ने ताबड़तोड़ मिसाइलें दागीं. ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई में इजरायल पर दर्जनभर से ज्यादा मिसाइलें दागीं.
हादसे के 28 घंटे बाद Black Box बरामद, Boeing Dreamliner पर सख्त गाइडलाइंस... प्लेन क्रैश के बड़े अपडेट्स
अहमदाबाद में एअर इंडिया के बोइंग 787 की दुर्घटना में अब तक 265 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. मरने वालों में 241 विमान यात्रियों के अलावा मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में मौजूद 24 छात्र भी हैं. इस हादसे ने सिर्फ भारत पर ही नहीं, पूरी दुनिया पर असर डाला है. दुनियाभर के एक्सपर्ट इस दुर्घटना के कारणों की तलाश कर रहे हैं. एविएशन एक्सपर्ट्स जानना चाहते हैं कि किन वजहों से एक ऐसा विमान क्रैश हो गया, जो आज तक कभी क्रैश नहीं हुआ था. इस दुर्घटना ने बोइंग की विश्वनीयता पर भी सवाल उठा दिए हैं. इसीलिए बोइंग कंपनी भी परेशान है. अब सभी की नजर इस विमान के ब्लैक बॉक्स पर है, जो इस हादसे हादसे की गुत्थी सुलझाएगा.
राजा रघुवंशी की हत्या के बाद आरोपी विशाल ने इंदौर में किराए पर लिया था फ्लैट... प्रॉपर्टी मैनेजमेंट फर्म के मालिक का चौंकाने वाला दावा
इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और खुलासा हुआ है. एक प्रॉपर्टी मैनेजमेंट फर्म के मालिक शिलोम जेम्स ने शुक्रवार को दावा किया कि एक आरोपी विशाल चौहान ने हत्या के एक सप्ताह बाद उससे यहां एक फ्लैट किराए पर लिया था. डीलर के मुताबिक चौहान ने 30 मई को मुझसे मुलाकात की और देवास नाका में 17000 रुपये प्रति महीने पर एक फ्लैट किराए पर लिया.
अहमदाबाद के मेघाणीनगर में सड़क किनारे चाय की टपरी चलाने वाली महिला का बेटा भी प्लेन क्रैश की चपेट में आ गया. महिला का 16 साल का बेटा टपरी पर सो रहा था. वहीं महिला चाय बना रही थी. उसी दौरान अचानक विमान हादसे का शिकार हो गया. विमान गिरा तो धमाके के साथ आग लग गई. आग ने बेटे की जान ले ली और मां को बुरी तरह झुलसा दिया. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
मंगनी लाल मंडल बनेंगे RJD के नए प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव से पहले जातिगत समीकरण साधने की तैयारी
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल यानी की आरजेडी में बड़ा बदलाव हुआ है. लालू यादव की पार्टी RJD को अब नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने जा रहा है. पार्टी के अनुभवी नेता मंगनी लाल मंडल का नया प्रदेश अध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया है और जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जा सकती है.