scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 14 जून 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 14 जून, 2025 की खबरें और समाचार: मेडिकल परीक्षा NEET UG 2025 के स्कोर में हेराफेरी का झांसा देकर उम्मीदवारों और उनके माता-पिता से मोटी रकम वसूलने वाले दो व्यक्तियों को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है. ईरान द्वारा मिसाइल हमलों के जवाब में इजरायल ने तेहरान पर हमला किया और चेतावनी दी कि यदि हमले जारी रहे तो "तेहरान को जला देंगे". पढ़ें बड़ी खबरें...

Advertisement
X
प्लेन क्रैश के बाद की तस्वीर (Photo: Reuters)
प्लेन क्रैश के बाद की तस्वीर (Photo: Reuters)

ईरान ने पुष्टि की है कि उसके दो उच्च पदस्थ जनरल शनिवार को इजरायल के ताजा हमलों में मारे गए. मध्य पूर्व के इन दो सबसे बड़े विरोधियों के बीच शत्रुता काफी आगे बढ़ गई है. इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान पर साउथ अफ्रीका ने इतिहास रचते हुए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2025) का खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी खिताब अपने नाम किया है. इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर वह इजरायल पर मिसाइल हमले जारी रखता है तो "तेहरान को जला दिया जाएगा." पढ़ें आज शाम की बड़ी खबरें...

Advertisement

अब तक 270 मौत... अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर सवाल, अब 8 एजेंसियां कर रहीं जांच-पड़ताल

एअर इंडिया प्लेन क्रैश के मामले में दिल्ली से अहमदाबाद तक हलचल है. आज नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जांच से जुड़ी सारी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ब्लैक बॉक्स के मिल जाने से अब जांच में तेजी आएगी. नायडू ने होम सेक्रेटरी की अध्यक्षता में बनी कमेटी का भी जिक्र किया और कहा कि तीन महीने के भीतर ये कमेटी रिपोर्ट दे देगी. पोस्टमार्टम और डीएनए के बारे में मंत्री ने कहा कि तेजी से काम चल रहा है. केंद्र के साथ गुजरात सरकार और तमाम एजेंसियां मिलकर काम कर रही है. एअर इंडिया से कहा है कि मारे गए लोगों के परिजनों को हर मुमकिन मदद करें.

इजरायली हमले में ईरान के 2 और टॉप जनरलों की मौत, फोर्डो न्यूक्लियर साइट को भी नुकसान

Advertisement

ईरान ने पुष्टि की है कि उसके दो उच्च पदस्थ जनरल शनिवार को इजरायल के ताजा हमलों में मारे गए. मध्य पूर्व के इन दो सबसे बड़े विरोधियों के बीच शत्रुता काफी आगे बढ़ गई है. यह घटना शनिवार को तड़के हुई. ईरान ने इजरायल पर मिसाइल और रॉकेट से ताबड़तोड़ हमले किए, येरुशलम और इजरायल के अन्य हिस्सों में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं. हवाई हमलों की यह ताजा श्रृंखला इजरायल द्वारा ईरान के खिलाफ अब तक के सबसे बड़े हमले के एक दिन बाद आई है, जिसमें इजरायल ने ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया. इजरायल के सटीक हमलों में ईरानी सेना प्रमुख मोहम्मद बघेरी, रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के चीफ हुसैन सलामी समेत कम से कम 20 शीर्ष सैन्य कमांडरों की मौत हो गई.

WTC Final: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया का तोड़ा गुरूर, इतने साल बाद ICC फाइनल हारे कंगारू

इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान पर साउथ अफ्रीका ने इतिहास रचते हुए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2025) का खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी खिताब अपने नाम किया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को आखिरकार 15 साल बाद किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. आंकड़ों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में सबसे सफल टीम मानी जाती है, जिसने अब तक ICC के तहत 10 बड़े खिताब जीते हैं. जिसमें 6 वनडे वर्ल्ड कप, 2 चैंपियंस ट्रॉफी, 1 टी20 वर्ल्ड कप और 1 टेस्ट चैंपियनशिप खिताब शामिल हैं.

Advertisement

'हमले नहीं रोके तो तेहरान को जला देंगे...', इजरायली रक्षा मंत्री की ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई को सख्त चेतावनी

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर वह इजरायल पर मिसाइल हमले जारी रखता है तो "तेहरान को जला दिया जाएगा." यह बयान तब आया जब ईरान ने इजरायल द्वारा उसके परमाणु, मिसाइल और सैन्य ठिकानों पर हमले के जवाब में कई मिसाइलें दागीं.

NEET 2025 में 90 लाख में नंबर बढ़ाने का झांसा, CBI ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

मेडिकल परीक्षा NEET UG 2025 के स्कोर में हेराफेरी का झांसा देकर उम्मीदवारों और उनके माता-पिता से मोटी रकम वसूलने वाले दो व्यक्तियों को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है. CBI ने 9 जून को इस संबंध में मामला दर्ज किया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement