आज की बड़ी खबर की बात करें तो अर्जेंटीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में जगह बना ली है. मंगलवार (13 दिसंबर) की देर रात लुसैल स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना ने पिछले बार की उपविजेता क्रोएशिया को 3-0 से मात दी.
तवांग में भारत-चीन की सेनाओं में भिड़ंत पर क्या बोला अमेरिका?
भारत और चीन के बीच में फिर तनाव चरम पर पहुंच गया है. अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश की थी. उस कोशिश को भारतीय सैनिकों ने विफल तो कर दिया लेकिन जमीन पर स्थिति चिंताजनक बन गई. अमेरिका ने इस बात पर खुशी जाहिर की है कि समय रहते दोनों ही देशों की सेनाओं ने डिसइनगेजमेंट किया और स्थिति को नियंत्रण में रखा. जारी बयान में कहा गया कि इस बात की खुशी है कि दोनों ही सेनाएं समय रहते पीछे हट गईं.
FIFA World Cup 2022: मेसी की अर्जेंटीना ने ऐसे तोड़ा क्रोएशिया का सपना, पहले सेमीफाइनल की पूरी कहानी
अर्जेंटीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में जगह बना ली है. मंगलवार (13 दिसंबर) की देर रात लुसैल स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना ने पिछले बार की उपविजेता क्रोएशिया को 3-0 से मात दी. अब 18 दिसंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना का सामना फ्रांस और मोरक्को के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा.
SBI ने ग्राहकों को दिया तोहफा, FD की ब्याज दरों में कर दी इतनी बढ़ोतरी
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है. SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों (FD Interest Rate) में इजाफा किया है. पिछले हफ्ते रिजर्व बैंक ने रेपो रेट (Repo Rate) में इजाफा किया था. इसके बाद से SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. स्टेट बैंक ने दो करोड़ रुपये के रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है. नई दरें 13 दिसंबर से ही प्रभावी हो गई हैं. ब्याज दरें नए डिपॉजिट और और रिन्यूअल फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू होंगी. स्टेट बैंक ने इस बारे में अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है.
पाकिस्तान ने इस भारतीय गैंगस्टर पर लगाया हाफिज सईद के घर के बाहर ब्लास्ट कराने का आरोप
पाकिस्तान ने भारत पर मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के घर के बाहर ब्लास्ट कराने का आरोप लगाया है. पिछले साल जून में हाफिज सईद के घर के बाहर ये धमाका हुआ था. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 2 पुलिसकर्मी समेत 24 लोग जख्मी हुए थे. इतना ही नहीं पाकिस्तान ने दावा किया है कि इस हमले का मास्टरमाइंड बबलू श्रीवास्तव है.
यूपी: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी पर ईडी कसेगी शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग केस में करेगी पूछताछ
पूर्वांचल के माफिया डॉन पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग केस में उनके बेटे और साले को गिरफ्तार करने के बाद अब ईडी मुख्तार पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. ईडी मुख्तार अंसारी को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर सकती है. इसको लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने कागजी कार्यवाही भी शुरू कर दी है.