पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. और पिछले हफ़्ते भारत ने पाकिस्तानी पर कई सटीक मिसाइल हमले किए. इस दौरान पाकिस्तान के कई एयरबेस को निशाना बनाया गया. ये हमला सटीक निशाने पर लगा था. पाकिस्तानी सेना भारत के हमलों को रोकने में पूरी तरह नाकाम हो गई. 10 और 11 मई को नई सैटेलाइट इमेज आईं, जिसमें कई पाकिस्तानी एयरबेसों को हुए नुकसान की डीटेल्ड जानकारी है. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1- पाकिस्तान पर कितना गहरा घाव? एयरबेस पर भारतीय मिसाइल स्ट्राइक की क्लियर पिक्चर
इन सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर भारत ने पाकिस्तान की निगरानी प्रणाली (आंख), संचार व्यवस्था (कान) और निर्णय लेने की क्षमता (दिमाग) को गंभीर क्षति पहुंचाई है. यह कार्रवाई पाकिस्तानी सैन्य रणनीति के तीन प्रमुख स्तंभों को हिला देने वाली मानी जा रही है.
2- पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब का कहर, 15 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर
पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया. उन्होंने विश्व समुदाय से भी दो टूक कहा कि पाकिस्तान से बात होगी पीओके और आतंकवाद पर ही होगी.
4- जम्मू कश्मीर में सेना ने लश्कर के आतंकियों को घेरा, एक ढेर, मुठभेड़ जारी
जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को घेर लिया है. शोपियां के जम्पाथरी में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है.
ऑपरेशन सिंदूर में BSF के शहीद सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिवार जनों को बिहार सरकार की तरफ से कुल 50 लाख रुपए सहायता राशि प्रदान की जाएगी.गृह विभाग और राज्य सरकार की तरफ से 21 लाख व मुख्यमंत्री राहत कोष से 29 लाख रुपए दिए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं आज छपरा जाकर शहीद के परिवार से मुलाकात करेंगे