भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों के संघर्ष के बाद फिलहाल सीजफायर है. भारतीय सेना का कहना है कि पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 आतंकी मारे गए. सात से 10 मई के बीच एलओसी पर पाकिस्तानी सेना के 40 जवानों को ढेर किया गया. रविवार देर रात पाकिस्तान के नौसेना, एयरपोर्स और सेना के अधिकारियों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर माना है कि भारत के साथ भिड़ंत में उसके एक विमान को नुकसान पहुंचा है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर 'अवैध कब्जा मुक्त अभियान' तेज गति से जारी है. खासतौर पर नेपाल सीमा से लगे जनपदों में सरकार ने अवैध रूप से बनीं मस्जिदों, मजारों, ईदगाहों और मदरसों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. बिहार के विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी महागठबंधन, दोनों ही गठबंधन घटक दलों के बीच की गांठें दुरुस्त करने में जुट गए हैं. वहीं, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने क्षेत्रीय बदलाव की चेतावनी देते हुए कहा है कि साउथ एशिया में 'एक नई व्यवस्था जरूरी हो गई है.' इसने विदेशी प्रॉक्सी होने के दावों को खारिज कर दिया है. बीएलए ने दावा किया कि उसने पाकिस्तानी सैन्य और खुफिया साइट्स को निशाना बनाते हुए कब्जे वाले बलूचिस्तान में 51 से ज्यादा जगहों पर 71 हमले किए. पढ़ें सोमवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...
भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों के संघर्ष के बाद फिलहाल सीजफायर है. भारतीय सेना का कहना है कि पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 आतंकी मारे गए. सात से 10 मई के बीच एलओसी पर पाकिस्तानी सेना के 40 जवानों को ढेर किया गया. भारत ने आतंक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पाक में बड़े पैमाने पर आतंक के गढ़ तबाह किए. ऐसे में कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए, जिसमें आसिम मुनीर की सेना की पोल खोल गई.
2. 'कोई भी भारतीय पायलट हिरासत में नहीं, हमारे एक विमान को पहुंचा नुकसान', पाकिस्तानी सेना का कुबूलनामा
भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत नौ आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई हुई, जिसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए; इनमें पुलवामा हमले से जुड़े यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रौफ और मुदस्सिर अहमद शामिल थे, और पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को नुकसान पहुंचा, जिसके चलते पाकिस्तान संघर्ष विराम के लिए सहमत हुआ. अब रविवार देर रात पाकिस्तान के नौसेना, एयरपोर्स और सेना के अधिकारियों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर माना है कि भारत के साथ भिड़ंत में उसके एक विमान को नुकसान पहुंचा है.
3. यूपी में 350 से अधिक अवैध धार्मिक स्थलों पर बड़ी कार्रवाई, चला योगी सरकार का बुलडोजर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर 'अवैध कब्जा मुक्त अभियान' तेज गति से जारी है. खासतौर पर नेपाल सीमा से लगे जनपदों में सरकार ने अवैध रूप से बनीं मस्जिदों, मजारों, ईदगाहों और मदरसों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने पिछले कुछ दिनों में 350 से अधिक अवैध धार्मिक स्थलों को चिह्नित कर सीलिंग और ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया को अंजाम दिया है.
4. LJPR, RLM, VIP... वह छोटे दल कितने अहम, बिहार चुनाव में जिनके बिना आसान नहीं किसी भी गठबंधन की राह
बिहार के विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी महागठबंधन, दोनों ही गठबंधन घटक दलों के बीच की गांठें दुरुस्त करने में जुट गए हैं. एनडीए के घटक दलों के नेता जगह-जगह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर, समन्वय बैठकें कर एकजुटता का संदेश दे चुके हैं. वहीं, विपक्षी महागठबंधन भी तेजस्वी यादव की अगुवाई में कोऑर्डिनेशन कमेटी गठित कर चुका है. दोनों ही गठबंधन एकजुटता होकर चुनाव मैदान में उतरने के दावे कर रहे हैं. ऐसे में बात उन छोटे दलों को लेकर भी हो रही है, जो गठबंधन की सियासत में अहम हो जाते है. बिहार सीरीज में आज बात ऐसे ही छोटे, लेकिन अहम दलों की.
5. पाकिस्तान की गर्दन मरोड़ने की तैयारी में बलूच, 51 ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले का दावा
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने क्षेत्रीय बदलाव की चेतावनी देते हुए कहा है कि साउथ एशिया में 'एक नई व्यवस्था जरूरी हो गई है.' इसने विदेशी प्रॉक्सी होने के दावों को खारिज कर दिया है. ग्रुप ने खुद को आने वाले वक्त में इलाके की एक गतिशील और निर्णायक पार्टी करार दिया है. इसके अलावा, बीएलए ने दावा किया कि उसने पाकिस्तानी सैन्य और खुफिया साइट्स को निशाना बनाते हुए कब्जे वाले बलूचिस्तान में 51 से ज्यादा जगहों पर 71 हमले किए.