scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 12 मई 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर निशाना बनाते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. सोमवार को इंडियन आर्मी के तीनों सेना प्रमुखों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' और भारत पाकिस्तान के बीच बनी मौजूदा स्थिति पर जानकारी देने के लिए प्रेस ब्रीफिंग की. इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना की कार्रवाई का पूरा ब्यौरा दिया और कई खास बातें शेयर कीं.

Advertisement
X
भारतीय वायु सेना के एयर मार्शल एके भारती. (Photo: X/@PIBIndia)
भारतीय वायु सेना के एयर मार्शल एके भारती. (Photo: X/@PIBIndia)

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर निशाना बनाते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. सोमवार को इंडियन आर्मी के तीनों सेना प्रमुखों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' और भारत पाकिस्तान के बीच बनी मौजूदा स्थिति पर जानकारी देने के लिए प्रेस ब्रीफिंग की. इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना की कार्रवाई का पूरा ब्यौरा दिया और कई खास बातें शेयर कीं. भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालातों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं. ऑपरेशन सिंदूर पर सेना ने सोमवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हमने पाकिस्तान के न्यूक्लियर ठिकाने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे से पहले कोहली के इस फैसले से हर कोई हैरान है. Samsung ने एक बड़ा ऐलान करते हुए दुनिया का पहला ऐसा OLED गेमिंग मॉनिटर को लॉन्च किया है, जिसमें 500Hz Refresh Rate मिलती है. Samsung के इस गेमिंग मॉनिटर का नाम Odyssey OLED G6 है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. पढ़िए सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. 'भय बिनु होय न प्रीति...', सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर मार्शल एके भारती ने 'रामचरित मानस' से दिया PAK को जवाब 

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर निशाना बनाते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. सोमवार को इंडियन आर्मी के तीनों सेना प्रमुखों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' और भारत पाकिस्तान के बीच बनी मौजूदा स्थिति पर जानकारी देने के लिए प्रेस ब्रीफिंग की. इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना की कार्रवाई का पूरा ब्यौरा दिया और कई खास बातें शेयर कीं. इसी दौरान भारतीय सेना ने स्पष्ट तौर पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया कि 'भय बिन होई न प्रीति. यानी बिना डर के प्रेम नहीं हो सकता है.

2. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का पहला संबोधन आज, जानें- कब-कब रात 8 बजे देशवासियों को मिला 'सरप्राइज'

Advertisement

भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालातों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं. ऐसे मौकों पर पीएम मोदी का अचानक संबोधन पहले भी कई बार देशवासियों को चौंकाता रहा है. कभी नोटबंदी का ऐलान तो कभी कोरोना से जुड़ी बड़ी घोषणाएं. पीएम मोदी के 8 बजे के संबोधन अक्सर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों जैसे नोटबंदी, लॉकडाउन, अनुच्छेद 370 या सैन्य अभियानों से जुड़े होते हैं.

3. पाकिस्तान के न्यूक्लियर ठिकाने किराना हिल्स पर किया अटैक? एयर मार्शल बोले- आपका धन्यवाद...

ऑपरेशन सिंदूर पर सेना ने सोमवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हमने पाकिस्तान के न्यूक्लियर ठिकाने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है. सैटेलाइट इमेजरी में सरगोधा में मुशफ एयरबेस के रनवे पर हमला दिखाया गया था, जो कथित तौर पर किराना हिल्स के नीचे अंडरग्राउंड न्यूक्लियर स्टोरेज से जुड़ा हुआ था. इसके बाद यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि बेस पर भेदने वाले हथियारों से पाकिस्तान के इस परमाणु ठिकाने को भी निशाना बनाया गया है.

4. Virat Kohli Test Record: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आग उगलता था कोहली का बल्ला, लगाए हैं इतने शतक 

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे से पहले कोहली के इस फैसले से हर कोई हैरान है. कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं. लेकिन विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सफल ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ रहे. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 30 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 43.76 की औसत से 2232 रन बनाए.

Advertisement

5. Samsung Odyssey OLED G6: आ गया दुनिया का पहला 500Hz OLED गेमिंग मॉनिटर, Samsung ने इतनी रखी है कीमत 

Samsung ने एक बड़ा ऐलान करते हुए दुनिया का पहला ऐसा OLED गेमिंग मॉनिटर को लॉन्च किया है, जिसमें 500Hz Refresh Rate मिलती है. Samsung के इस गेमिंग मॉनिटर का नाम Odyssey OLED G6 है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. Samsung Odyssey OLED G6 गेमिंग मॉनिटर का साइज असल में 27-inch QHD (2560×1440) है. इस गेमिंग मॉनिटर में यूजर्स को अल्ट्रा स्मूद विजुअल एक्सपीरियंस और फास्ट रिस्पोंस टाइम मिलता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement