आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 जून, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन बेहद खास है. बांग्लादेश में रबीन्द्रनाथ टैगोर के पुराने घर को दंगाइयों ने तोड़ डाला है. वहीं, राजा रघुवंशी हत्याकांड में छठे किरदार की भूमिका सामने आई है. इनके अलावा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा ने प्रारंभिक परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. पढ़ें गुरुवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...
बांग्लादेश में रबीन्द्रनाथ टैगोर के पुराने घर को दंगाइयों ने तोड़ डाला है. रबीन्द्रनाथ टैगोर का ये वही घर है जहां पर उन्होंने कई विश्व प्रसिद्ध रचनाएं को अपनी लेखनी से कागज पर उतारा है. अत्यंत हैरानी की बात यह है कि साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित रबीन्द्रनाथ टैगोर की एक रचना ‘आमार सोनार बांग्ला’ ही बांग्लादेश में राष्ट्रगान के रूप में स्वीकार की गई है.
इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की मास्टरमाइंड उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी को बताया जा रहा है. 25 साल की सोनम की भोली सूरत देखकर कोई यकीन नहीं कर सकता कि उसने अपने पति के खून से अपने हाथ रंगे हैं. लेकिन अब वो सलाखों के पीछे है. शिलांग पुलिस की रिमांड में उसकी साजिश की परतें उधड़ रही हैं. इसके बावजूद इस हत्याकांड में छठे किरदार का रहस्य अभी भी बरकरार है.
UPSC प्रीलम्स का रिजल्ट जारी, जानें कब होगा Mains एग्जाम, इस तारीख तक भरना होगा DAF फॉर्म
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में कुल 14161 पास हुए हैं. अब अगले पड़ाव में सभी कैंडिडेट्स को मेन्स परीक्षा पास करनी होगी. प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट में अपना रोल नंबर देख सकते हैं.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ रामपुर के कलेक्टर ऑफिस से 4 करोड़ 64 लाख रुपये की वसूली के लिए आरसी (Recovery Certificate) जारी कर दी गई है. रामपुर के एडीएम (फाइनेंस) ने यह आरसी जारी करते हुए तहसील विभाग को अब्दुल्ला आजम खान से वसूली किए जाने के आदेश दिए हैं.
दिल्ली में प्रचंड हीटवेव! कल 52 डिग्री वाला टेंपरेचर फील हुआ, आज भी झुलसा सकती है गर्मी
दिल्ली में आज यानी गुरुवार के लिए हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. तापमान और नमी दोनों ही काफी ज्यादा रहेंगे, जिससे लोगों पर इसका गंभीर असर पड़ सकता है. मौसम विभाग (IMD) ने शाम तक धूल भरी आंधी या गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है, जिसमें हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.