खबरों के लिहाज से आज का दिन बेहद खास है. गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया का प्लैन क्रैश हो गया. विमान में 242 यात्री सवार थे. वहीं, अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने पुष्टि की कि 204 शव मिले, 41 घायल हॉस्पिटल में भर्ती हैं. इनके अलावा चिन्नास्वामी भगदड़ मामले में RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले को जमानत मिल गई है. पढ़ें गुरुवार शाम की 10 बड़ी खबरें...
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एअर इंडिया का यात्री विमान क्रैश हो गया. यह बोइंग विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही एयरपोर्ट से सटे मेघानीनगर इलाके में हादसा का शिकार हुआ. प्लेन में 12 क्रू मेंम्बर्स (दो पायलट समेत) और 230 यात्रियों सहित कुल 242 लोग सवार थे. विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे.
गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान AI-171 के क्रैश होने के बाद अब इस घटना में 204 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. एअर इंडिया हादसे पर जानकारी देते हुए अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अब तक 204 शव मिले हैं जबकि 41 घायलों का इलाज चल रहा है.
गुजरात के अहमदाबाद में आज दोपहर बड़ा विमान हादसा हो गया. यहां एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. एयर इंडिया का बयान सामने आया है. इसमें कहा गया है कि 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक विमान में सवार थे.
चिन्नास्वामी भगदड़ मामले में RCB के मार्केटिंग हेड समेत 4 को मिली बेल... हाईकोर्ट ने ये आदेश भी दिया
चिन्नास्वामी भगदड़ मामले में 12 जून (गुरुवार) को कर्नाटक हाईकोर्ट ने RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले को बड़ी राहत दी है. हाईकोर्ट ने निखिल सोसले और तीन अन्य लोगों को अंतरिम जमानत दे दी है. हाईकोर्ट से राहत पाने वाले अन्य लोगों में सुनील मैथ्यू, किरण कुमार एस और इवेंट आयोजक कंपनी 'डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड' के शमंत एनपी माविनाकेरे शामिल हैं.
कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को दिल्ली HC से झटका, जमानत याचिका खारिज
दिल्ली हाईकोर्ट ने टेरर फंडिंग मामले में आरोपी अलगाववादी नेता शब्बीर अहमद शाह को झटका देते हुए जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. इससे पहले हाईकोर्ट ने 28 मई को शब्बीर शाह की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित किया था.
कौन हैं यशस्वी सोलंकी, जिन्हें मिलेगा राष्ट्रपति के बगल वाला कमरा, साये की तरह रहेंगी साथ
लेफ्टिनेंट कमांडर यशस्वी सोलंकी भारतीय नौसेना की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं जिन्हें भारत के राष्ट्रपति की एडीसी नियुक्त किया गया है. ये एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, क्योंकि अब तक नौसेना से कोई भी महिला इस पद पर नहीं पहुंची थी. आजतक के अनुसार, एडीसी का काम राष्ट्रपति की मदद करना और सेना से जुड़े कामों में उनका सहयोग करना होता है.
हाइब्रिड UAV रुद्रास्त्र ने पोखरण में सेना के ट्रायल्स पास किए... अब PAK की खैर नहीं
भारतीय सेना ने 11 जून को पोखरण में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड (SDAL) के हाइब्रिड वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग UAV, रुद्रास्त्र के सफल ट्रायल्स किए हैं. इसमें VTOL, लॉन्ग एंड्योरेंस, प्रिसिजन इंगेजमेंट और ऑपरेशनल वर्सेटिलिटी जैसे कैपेबिलिटीज शामिल थे. आजतक के अनुसार, अब ज़रूरी प्रक्रियाओं के बाद, ये UAVs भारतीय सेना में शामिल हो सकते हैं.
सिंधु जल संधि सस्पेंड होने से PAK में गंभीर जल संकट, बांधों में डेड लेवल पर पहुंचा पानी, कपास का उत्पादन 30% गिरा
भारत द्वारा सिंधु जल संधि को स्थगित किए जाने से पाकिस्तान में जल उपलब्धता का संकट और गहरा गया है. पाकिस्तान के इंडस रीवर सिस्टम अथॉरिटी ने बताया कि बुधवार को उसे जितना पानी प्राप्त हुआ, उसकी तुलना में उसने 11,180 क्यूसेक अधिक पानी छोड़ा है, जिससे जल संकट और गहराया है. आजतक के अनुसार, इस कारण पाकिस्तान में महत्वपूर्ण फसलों में 13% की गिरावट हुई है.
Golfer Kelechi Ezihie: इस खिलाड़ी ने लगातार 35 घंटे खेला गोल्फ... बन गया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
न्यूयॉर्क के गोल्फर केलेची एजीही ने लगातार 35 घंटे गोल्फ खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. एजीही ने लॉन्ग आइलैंड के एक कोर्स पर रविवार शाम से मंगलवार सुबह तक लगातार 35 घंटे गोल्फ खेला. आजतक के अनुसार, एजीही ने बताया कि उनके दोस्तों ने पूरे खेल का वीडियो बनाया और अन्य लोगों ने गवाह का काम किया, ताकि इसे गिनीज़ रिकॉर्ड की मंज़ूरी मिल सके.
दिल्ली: बुलडोजर एक्शन के विरोध में जंतर-मंतर पर करेगी प्रदर्शन AAP, पार्टी ने तैयार किया बड़े धरने का प्लान
दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों पर बुलडोजर एक्शन के खिलाफ आम आदमी पार्टी आने वाले दिनों में जंतर-मंतर पर एक विशाल धरना आयोजित करेगी. इस धरने में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज, आतिशी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. आजतक के अनुसार, AAP ने झुग्गी वासियों के समर्थन में एक खास आउटरीच कैंपेन का प्लान तैयार किया है.