भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद देश के सीमावर्ती इलाकों में फिलहाल हालात सामान्य हैं और आम जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. इससे पहले कल पाकिस्तान ने सीजफायर होने के बावजूद श्रीनगर समेत कई जगहों पर ड्रोन से हमले की नाकाम कोशिश की थी. सीजफायर का ब्रिटेन, जर्मनी, सऊदी अरब और यूरोपियन यूनियन समेत कई देशों ने इसका स्वागत किया है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पाकिस्तान पर भरोसा न करने की बात कही है और कहा कि उसकी फितरत मुकर जाने वाली रही है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-
श्रीनगर में ड्रोन अटैक, अमृतसर में रेड अलर्ट, कच्छ में ब्लैकआउट...जानिए पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने के बाद क्या-क्या हुआ
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए ताजा सीजफायर समझौते के चंद घंटों बाद ही एक बार फिर सीमा पर गोलियों की गूंज सुनाई दी. जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब, राजस्थान और गुजरात तक पाकिस्तान की ओर से उकसावे की कार्रवाई ने माहौल को एक बार फिर तनावपूर्ण बना दिया.बीती शाम पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कई सीमावर्ती क्षेत्रों में फायरिंग की. अखनूर, राजौरी और आरएसपुरा सेक्टरों में फायरिंग की गई. पलनवाला सेक्टर में भी सीजफायर का उल्लंघन हुआ. सेना की त्वरित कार्रवाई के कारण किसी प्रकार की बड़ी क्षति नहीं हुई, लेकिन सुरक्षा बलों को पूरी रात अलर्ट पर रहना पड़ा.
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर, जानें UK, EU, सऊदी अरब समेत दुनियाभर के मुल्कों ने क्या कहा?
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के स्तर पर बातचीत के बाद सीजफायर पर शनिवार को सहमति बनी, जिसके तहत दोनों पक्ष सभी प्रकार की सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमत हुए हैं. इस महत्वपूर्ण समझौते की शुरुआत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की थी, जिन्होंने सबसे पहले दावा किया कि दोनों देशों ने सीजफायर पर सहमति जताई है. ब्रिटेन, जर्मनी, सऊदी अरब और यूरोपियन यूनियन समेत कई देशों ने इसका स्वागत किया है. तो आइए जानते हैं कि दुनिया भर के मुल्कों ने भारत-पाक के बीच हुए समझौते को लेकर क्या-क्या कहा है.
'खून के आखिरी कतरे तक लड़ेंगे युद्ध', सीजफायर तोड़कर बौखला रहे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ
सीजफायर के लिए भारत के सामने गिड़गिड़ाना और फिर उसे तोड़ना... यह पाकिस्तान की पुरानी आदत बन चुकी है. हालांकि, पाकिस्तान अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयान में बौखलाहट साफ झलक रही है. शनिवार को देश को किए गए संबोधन में शहबाज शरीफ ने कहा कि हाल में जो भारत ने किया वो गलत था, जिसे हमारी फौज ने भरपूर जवाब दिया. पहलगाम हमले को बहाना बनाकर भारत ने हम पर जंग थोपी. भारत के बेबुनियाद इल्जाम पर पाकिस्तान ने फिर निष्पक्ष जांच की पेशकश की.
'उसकी फितरत है मुकर जाने की, उसके वादे पे...' पाकिस्तान की नापाक हरकत पर बोले शशि थरूर
लंबे तनाव के बाद भारत-पाकिस्तान में सीजफायर को लेकर बनी सहमति बनी. पर सीजफायर के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया, जिसमें कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पाकिस्तान पर भरोसा न करने की बात कही और कहा कि उसकी फितरत मुकर जाने वाली रही है.कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तंज करते हुए लिखा, 'उसकी फितरत है मुकर जाने की. उसके वादे पे यकीं कैसे...'
'जंग भारत का विकल्प नहीं...' NSA अजीत डोभाल की चीनी विदेश मंत्री से क्या बात हुई
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच हाल ही में एक टेलीफोनिक बातचीत हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय स्थिरता और शांति को बनाए रखने के लिए सहयोग की भूमिका पर चर्चा की. इस बातचीत के दौरान एनएसए डोभाल ने चीन के सामने स्पष्ट किया, "युद्ध भारत का विकल्प नहीं है और इससे किसी भी पक्ष का हित नहीं है."