भारतीय विदेश मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने रविवार को बताया कि सीजफायर को लेकर पाकिस्तान के साथ विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की कोई वार्ता नहीं हुई थी. जम्मू शहर के रेहाड़ी इलाके में शनिवार सुबह एक रिहायशी इलाके पर पाकिस्तानी हमले की खबर सामने आई है. यूपी की राजधानी लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डिफेंस इंड्यूटियल कॉरिडोर में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रोडक्शन यूनिट का वर्जुअली उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ तनाव कम करने के समझौते पर चर्चा के दौरान अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से कहा कि अगर पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया, तो भारत कड़ी जवाबी कार्रवाई करेगा. भारत-पाकिस्तान सीमा पर हाल के तनाव और 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पंजाब में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया था, जिन्हें अब फिर से खोलने का फैसला लिया गया है. हालांकि अमृतसर और फिरोजपुर में रेड अलर्ट के चलते स्कूल-कॉलेज अभी बंद रहेंगे. पढ़िए रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
सीजफायर पर PAK के साथ विदेश मंत्री और NSA स्तर पर नहीं हुई कोई वार्ता, भारत ने साफ किया रुख
भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ युद्धविराम को लेकर इंटरनेशनल मीडिया में चल रही कुछ खबरों का खंडन किया है और इन्हें झूठा और मनगढ़ंत बताया है. भारतीय विदेश मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने रविवार को बताया कि सीजफायर को लेकर पाकिस्तान के साथ विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की कोई वार्ता नहीं हुई थी. पाकिस्तानी सेना के डीजीएमओ की ओर से बातचीत की पहल की गई थी और इंडियन आर्मी के डीजीएमओ ने उनसे बात की. सीएनएन की एक रिपोर्ट में पहले कहा गया था कि वाशिंगटन द्वारा 'खतरनाक खुफिया जानकारी' प्राप्त करने के बाद, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने युद्धविराम की दिशा में बातचीत को प्रोत्साहित करने के लिए सीधे पीएम मोदी से संपर्क किया.
जम्मू के रिहायशी इलाके में घर की पहली मंजिल पर गिरा मोर्टार शेल, 3 घायल, सामने आया VIDEO
जम्मू शहर के रेहाड़ी इलाके में शनिवार सुबह एक रिहायशी इलाके पर पाकिस्तानी हमले की खबर सामने आई है. यह हमला घर की पहली मंजिल पर मोर्टार शेल गिरने के रूप में हुआ, जिसकी पूरी घटना एक घर में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.
यूपी की राजधानी लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डिफेंस इंड्यूटियल कॉरिडोर में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रोडक्शन यूनिट का वर्जुअली उद्घाटन किया. इस दौरान कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल थे. इस यूनिट को हर साल 80 से 100 मिसाइलों के प्रोडक्शन के लिए डिजाइन किया गया है.
'वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला...', PAK संग सीजफायर पर जेडी वेंस से बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ तनाव कम करने के समझौते पर चर्चा के दौरान अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से कहा कि अगर पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया, तो भारत कड़ी जवाबी कार्रवाई करेगा. यह जानकारी सरकारी सूत्रों ने रविवार को दी.
अमृतसर और फिरोजपुर में कल भी बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, 8 बजे से ब्लैकआउट
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के फैसले के बाद तनाव के हालात फिर से नॉर्मल हो रहे हैं. भारत-पाकिस्तान सीमा पर हाल के तनाव और 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पंजाब में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया था, जिन्हें अब फिर से खोलने का फैसला लिया गया है. सोमवार, 12 मई 2025 से दोबारा सभी स्कूल-कॉलेजों में अपने निर्धारित समय पर पढ़ाई शुरू होगी. हालांकि अमृतसर और फिरोजपुर में रेड अलर्ट के चलते स्कूल-कॉलेज अभी बंद रहेंगे.