भारत और पाकिस्तान के बीच हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. पाकिस्तान द्वारा भारतीय रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने के बाद भारत ने देर रात पाकिस्तान के चार प्रमुख एयरबेस को निशाना बनाया. भारत ने जिन एयरबेस को निशाना बनाया उनमें नूरखान, मुरीद चकवाल और रफीकी शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय सेना ने पाकिस्तानी पोस्ट को भी तबाह कर दिया है जिसकी तस्वीरें और वीडियो आर्मी ने शेयर की हैं. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-
हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात में तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. दोनों देश जंग के मुहाने पर खड़े हो गए हैं और सेनाएं लामबंद हैं. शुक्रवार की शाम पाकिस्तान ने भारत की 26 जगहों पर हमले की कोशिश की थी. इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के एयरबेसों को निशाना बनाया और इसके बाद पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. वही, भारत पर पाकिस्तान की तरफ से फतह-1 मिसाइल दागी गई.
नूरखान, मुरीद चकवाल और रफीकी... जानिए पाकिस्तान के लिए कितने अहम हैं ये एयरबेस, जिन्हें भारत ने बनाया निशाना
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव उस समय चरम पर पहुंच गया जब पाकिस्तान ने एक बार फिर उकसावे की कार्रवाई करते हुए भारत के कई शहरों के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की. हालांकि भारतीय सुरक्षा बलों ने इस प्रयास को विफल कर दिया. जवाब में भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया और उसकी मिसाइल कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन प्रमुख एयरबेसों को निशाना बनाया.
पाकिस्तान ने दागी थी फतेह-1 बैलिस्टिक मिसाइल, वह कितनी खतरनाक? भारत ने हवा में ही कर दिया राख
पाकिस्तान ने शुक्रवार रात को भारत के एक रणनीतिक लोकेशन पर Fatah-1 मिसाइल दागने की कोशिश की. यह स्थान सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक नहीं किया गया है. इस हमले से क्षेत्र में पहले से ही तनावपूर्ण माहौल और भी बिगड़ गया है. पाकिस्तान की तरफ से दागी गई मिसाइल को भारतीय एयर डिफेंस ने हवा में ही मार गिराया, जिसके मलबे भी रिकवर किए गए. आइए जानते हैं कि आखिर पाकिस्तान के इस Fatah-1 मिसाइल को लेकर इतना हाइप क्यों है, और यह भारत को कितना नुकसान पहुंचा सकता था?
PAK को भारत का मुंहतोड़ जवाब, पाकिस्तानी पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड तबाह, देखें VIDEO
पाकिस्तानी सेना बीती रात से भारत के सैन्य और रिहायशी ठिकानों पर लगातार हमला कर रही है, जिसका मुंहतोड़ जवाब भारतीय सेना दे रही है. भारत के सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के आतंकी लॉन्च पैड नष्ट कर दिए हैं. पाकिस्तानी सेना जिन आतंकी लॉन्च पैड से ड्रोन हमले कर रहे थी. उन्हें भारतीय सेना ने जमींदोज कर दिया है. पाकिस्तान लगातार हमले कर रहा है.
Virat Kohli Test retirement: विराट कोहली लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, BCCI को दी जानकारी, इंग्लैंड दौरे पर नहीं होंगे शामिल
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है और इस बारे में उन्होंने BCCI को भी सूचित कर दिया है. ऐसे में उनके इंग्लैंड दौरे पर टीम का हिस्सा बनने की संभावना बेहद कम है.हालांकि, बोर्ड के एक टॉप लेवल के अधिकारी ने कोहली से इस फैसले पर दोबारा सोचने की अपील की है. अब यह देखना होगा कि चयन समिति जब इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान करेगी, तब कोहली के भविष्य को लेकर क्या फैसला लिया जाता है.
.