scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 10 मई 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

भारत-पाकिस्तान के बीच अब युद्धविराम हो गया है. इसकी जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि आज दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत हुई थी. इसमें फैसला लिया गया था कि आज शाम 5 बजे से दोनों देश आकाश, जल, और थल पर तत्काल हमले रोक देंगे. वहीं, पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की लिस्ट सामने आ गई है.

Advertisement
X
ट्रंप के दखल से भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम हो गया है
ट्रंप के दखल से भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम हो गया है

भारत-पाकिस्तान के बीच अब युद्धविराम हो गया है. इसकी जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि आज दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत हुई थी. इसमें फैसला लिया गया था कि आज शाम 5 बजे से दोनों देश आकाश, जल, और थल पर तत्काल हमले रोक देंगे. वहीं, पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की लिस्ट सामने आ गई है. पढ़िए शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. भारत और पाकिस्तान के बीच खत्म हो गया युद्ध, 12 मई को फिर बात करेंगे दोनों देशों के DGMO

भारत-पाकिस्तान के बीच अब युद्धविराम हो गया है. इसकी जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि आज दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत हुई थी. इसमें फैसला लिया गया था कि आज शाम 5 बजे से दोनों देश आकाश, जल, और थल पर तत्काल हमले रोक देंगे. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है. मिसरी ने कहा कि 12 मई को दोनों देशों के अधिकारी आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

2. सीजफायर होते ही पाकिस्तान ने खोला अपना एयरस्पेस, रोज हो रहा था करोड़ों का नुकसान

भारत-पाकिस्तान के बीच बीते चार दिनों से जारी टेंशन और दोनों तरफ से हवाई हमलों और मिलिट्री एक्शन के बाद अब सीजफायर लागू हो चुका है. अमेरिका के हस्तक्षेप के बाद दोनों देशों में तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम लागू किया गया है. इसके बाद पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को खोल दिया है.

Advertisement

3. आतंक की कमर तोड़ी, PAK का मनोबल... जानें भारत को इस युद्ध से क्या-क्या मिला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर था. इस कायराना हमले के जवाब में पहले भारत ने कूटनीतिक रास्ता अपनाया और पाकिस्तान के साथ अपने तमाम रिश्ते तोड़ दिए. सिंधु जल समझौते को भी भारत ने रद्द किया. कई आर्थिक मोर्चों पर पाकिस्तान की कमर तोड़ने वाले फैसले भारत ने लिए. इसके बाद 7 मई की तारीख आई जब भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया. इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान के भीतर 9 जगहों पर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. ऐसे में अब जब भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है तो आइए जानते हैं कि पाकिस्तान से इस हालिया तनाव में भारत को क्या हासिल हुआ...

4. 'ऑपरेशन सिंदूर' में ढेर हुए आतंकियों में मसूद अजहर का भाई, लश्कर इंचार्ज अबू जुंदाल और जैश का हाफिज मोहम्मद भी

पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की लिस्ट सामने आई है. इनमें जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर के भाई अब्दुल रऊफ अजहर के अलावा, लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबू जुंदाल और जैश के फंडरेजर हाफिज मोहम्मद के नाम भी शामिल हैं. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई की सुबह करीब 1.30 बजे पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी शिविरों पर हमला किया था. खुफिया एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के अनुसार, मुदस्सर खादियान खास, हाफिज मुहम्मद जमील, मोहम्मद यूसुफ अजहर, खालिद (अबू अकाशा) और मोहम्मद हसन खान उन पांच आतंकियों में शामिल हैं जो भारतीय हमलों में मारे गए.

Advertisement

5. 'इतनी झूठी है ये पाकिस्तानी सेना', अटैक का नाम Bunyan-al-Marsoos रखने पर ओवैसी ने लगाई क्लास

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की सेना और सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान ने अपने सैन्य ऑपरेशन को 'Bunyan-al-Marsoos' नाम दिया है, जो कि क़ुरान की एक आयत से लिया गया है, जिसमें कहा गया है कि अगर तुम अल्लाह से मोहब्बत करते हो, तो एक मजबूत दीवार की तरह खड़े हो जाओ.

Live TV

Advertisement
Advertisement