कर्नाटक के हुबली में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें 6वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने दोस्त को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. यह घटना उस समय हुई जब दोनों बच्चे एक खेल खेल रहे थे और अचानक लड़ाई शुरू हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पेस्यमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, हादसा सोमवार को हुआ, जब 6वीं कक्षा का छात्र और उसका 9वीं कक्षा में पढ़ने वाला दोस्त एक साथ खेल रहा था. खेल के दौरान हुए विवाद में आरोपी बच्चे ने रसोई के चाकू से अपने दोस्त पर हमला कर दिया. चाकू के वार से गंभीर रूप से घायल बच्चे को उसकी मां ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बच्चे की उम्र करीब 14 साल थी.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक के बेलगावी में देशभक्ति का प्रतीक बन गया कर्नल सोफिया कुरैशी का घर, लगा हुआ लोगों का तांता
पुलिस ने आरोपी को पकड़कर किशोर गृह भेज दिया है. हुबली के पुलिस कमिश्नर शशिकुमार ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि 6वीं कक्षा के छात्र ने किसी को चाकू मारा. यह कहीं न कहीं उन हिंसक दृश्यों का परिणाम हो सकता है जो बच्चों ने टेलीविजन या मोबाइल पर देखे हैं और यह परिवार और समाज का भी प्रभाव हो सकता है. हमें इस घटना से जागरूक होना चाहिए.
दोनों बच्चे एक ही स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे और इस घटना ने पूरी स्कूल समुदाय को हिलाकर रख दिया है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.