मणिपुर के संवेदनशील चुराचांदपुर जिले में असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1.3 किलो हेरोइन जब्त की है. यह कार्रवाई रविवार रात को गुप्त सूचना के आधार पर की गई. पुलिस का कहना है कि मामले में तस्कर से पूछताछ के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान वाहन से 108 साबुन के डिब्बों में छिपाकर रखी गई हेरोइन बरामद हुई. यह मादक पदार्थ म्यांमार से तस्करी कर मणिपुर के रास्ते असम के सिलचर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान लेटमिनथांग (29 वर्ष) के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: मणिपुर में 'सेपरेशन डे' का आयोजन करने वालों पर एक्शन, सुरक्षाबलों ने छापेमारी में 5 बंदूकें बरामद कीं
वह मणिपुर के चंदेल जिले स्थित चेहजांग गांव का निवासी है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि यह खेप सीमावर्ती म्यांमार से लाई गई थी और इसका मुख्य ठिकाना असम के सिलचर इलाके में स्थित था, जहां इसे वितरित किया जाना था. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इसके पीछे एक संगठित तस्करी नेटवर्क काम कर रहा है.
असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की इस सफलता को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. मामले में आगे की जांच की जा रही है और नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.