महाराष्ट्र की सियासत में आज अभूतपूर्व नजारा दिखा जब शरद पवार, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे जैसे दिग्गज नेता बीएमसी चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के खिलाफ 'सत्य मार्च' के लिए सड़कों पर उतरे. भाजपा ने इस प्रदर्शन को 'असत्य का तमाशा' और लोकतंत्र का अपमान बताया है. विपक्ष का आरोप है कि 2024 के चुनाव में लगभग 96 लाख फर्जी वोटर जोड़े गए, जिसके विरोध में यह मार्च निकाला गया। वहीं, चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर पश्चिम बंगाल में भी सियासत गर्म है, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसके खिलाफ 4 नवंबर को एक बड़ी रैली का नेतृत्व करेंगी.