गणपति के आगमन के साथ मुंबईकरों को जल्द ही एक और मेट्रो लाइन की सौगात मिलने जा रही है. मुंबई मेट्रो की लाइन- 3 पर ट्रायल रन शुरू हो गया है. कोलाबा- बांद्रा-सीप्ज़ लाइन पर मेट्रो के ट्रायल रन को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने हरी झंडी दिखाई. मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुताबिक, मुंबई मेट्रो लाइन -3 ट्रेनों में आठ मेट्रो कारें होंगी. मेट्रो ट्रेन के डिब्बे में लगभग 2,400 यात्रियों के लिए जगह होगी.