महाराष्ट्र के मालेगांव ब्लास्ट केस में अदालत ने आरोपियों को बरी कर दिया है. इस निर्णय के बाद से राजनीति में गर्माहट आ गई है. विशेष तौर पर 'भगवा आतंकवाद' के आरोप को लेकर एक नया जुबानी युद्ध शुरू हो गया है. कोर्ट के निर्णय के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने एक बयान दिया, जिसने भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस पर हमला करने का एक बड़ा अवसर दिया.