शिवसेना के दिवंगत प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर उनके सम्मान में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे दादर के छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क में बने स्मृति स्थल पर पहुंचे. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और बालासाहेब के पुत्र उद्धव ठाकरे भी मौजूद थे. राज ठाकरे ने स्मृति स्थल पर जाने से पहले सोशल मीडिया पर उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अप्रत्यक्ष रूप से तीखा प्रहार करते हुए एक लंबा पोस्ट साझा किया.