पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर विवाद बढ़ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने सैन्य अभियान के नामों पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी हर चीज़ में हिंदुत्व डालती है. इस बयान के बाद विवाद गहरा गया है. पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि वे अपने बयान पर सही समय पर बोलेंगे.