मुंबई क्राइम ब्रांच ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. क्राइम ब्रांच की यूनिट छह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चार तारीख को तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था. उनकी कस्टडी से 13 लाख 50 हजार रुपये का प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया गया. आगे की जांच में यूनिट छह ने ठाणे में एक जगह पर छापा मारा, जहां दो गोदाम और चार बड़ी गाड़ियां मिलीं. वहां से प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया गया और आठ लोगों को हिरासत में लिया गया.