scorecardresearch
 

ड्राइवर को फंसाने का प्लान बना रहा था आरोपी का पिता, मुंबई हिट एंड रन केस में पुलिस का दावा

वर्ली हिट एंड रन केस में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि हादसे के बाद आरोपी का पिता ड्राइवर को फंसाने का प्लान बना रहा था. इसके लिए पिता और बेटे के बीच कई बार कॉल पर बात हुई थी. वहीं, सोमवार को एक अदालत ने आरोपी के पिता राजेश शाह को 15 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी.

Advertisement
X
Hit-and-run case accused Mihir Shah with his father and Shinde Sena leader Rajesh Shah.
Hit-and-run case accused Mihir Shah with his father and Shinde Sena leader Rajesh Shah.

वर्ली हिट एंड रन केस में हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी मिहिर को बचाने के लिए कार के ड्राइवर पर दोष मढ़ने की योजना बनाई थी. राजेश ने अपने बेटे मिहिर को हादसे के बाद ड्राइवर के साथ लोकेशन बदलने को कहा और इसके लिए दोनों के बीच कई बार कॉल पर बात हुई थी.

Advertisement

पुलिस ने सोमवार को अदालत को बताया कि राजेश ने अपने बेटे मिहिर को बचाने के लिए ड्राइवर पर दोष मढ़ने का प्लान तैयार किया था. हादसे के बाद राजेश ने मिहिर को ड्राइवर के साथ अपनी लोकेशन भी बदलने के लिए कहा था. इसके लिए दोनों ने एक-दूसरे को कई बार कॉल भी की थी.

राजेश शाह को मिली जमानत

वर्ली कार एक्सीडेंट के आरोपी के पिता राजेश शाह को सोमवार को एक अदालत ने 15 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी. हादसे के बाद मिहिर के मौके से फरार हो जाने के बाद पुलिस ने उसके पिता को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्होंने एक कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए सोमवार को अदालत ने उन्हें जमानत दे दी.

पुलिस ने जारी किया लुक आउट सर्कुलर

Advertisement

मुंबई पुलिस ने मिहिर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है. पुलिस का कहना है कि मिहिर शाह के देश से भागने की आशंका है, इसलिए मुंबई पुलिस ने रविवार शाम उसके खिलाफ एलओसी जारी कर दी है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और उसका पता लगाने के लिए छह टीमें गठित की हैं. पुलिस को शक है कि हादसे के वक्त मिहिर शराब के नशे में था, क्योंकि घटना से कुछ घंटे पहले उसे जुहू इलाके में एक बार में देखा गया था.

 

कार को छोड़कर फरार हुआ मिहिर

पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद मिहिर भागने से पहले अपनी कार को बांद्रा में छोड़ दिया था और ड्राइवर राजऋषि को कला नगर के पास छोड़ दिया था. इसके बाद राजऋषि भी ऑटो-रिक्शा लेकर बोरीवली आ गया था. साथ ही शुरुआती जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि जिस कार से हादसा हुआ है, उसका बीमा नहीं है. कार के इंश्योरेंस की समय सीमा खत्म हो चुकी थी. 

क्या है मामला

वर्ली इलाके में एट्रिया मॉल के पास रविवार को सुबह 7 बजे एक बेकाबू बीएमडब्लू कार ने स्कूटी सवार मछुआरा दंपति प्रदीप नखवा और कावेरी नखवा को टक्कर मार दी. हादसे के बाद आरोपी ने कार नहीं रोकी और करीब 100 मीटर तक महिला कार के बोनट पर लटकी रही और सड़क पर गिर गई. हादसे में महिला की मौत हो गई है. घटना के बाद से आरोपी मिहिर शाह फरार है. पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त आरोपी मिहिर शाह कार चला रहा था, जबकि उसके बार ड्राइवर राजऋषि बिदावत बैठा था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement