शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथग्रहण ली. इस दौरान उद्धव ठाकरे बेहद खास अंदाज में नजर आए. वो भगवा रंग का कुर्ता पहने थे और माथे पर तिलक लगाए हुए थे. जब वो शपथग्रहण करने मंच पर पहुंचे, तो सबसे पहले जनता का अभिवादक किया. उन्होंने मंच पर माथा टेका और फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
उद्धव ठाकरे ने शपथग्रहण करने के दौरान जिस भगवा रंग का कुर्ता पहन रखा था, शिवसेना के झंडे का रंग भी वही है. भगवा को लेकर शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे का भी अंदाज कुछ ऐसा ही होता था. ठाकरे परिवार से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने वाले उद्धव ठाकरे पहले शख्स हैं.
इससे पहले ठाकरे परिवार का कोई भी सदस्य मुख्यमंत्री नहीं बना. हालांकि महाराष्ट्र में दो बार शिवसेना के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. शिवसेना से पहली बार मनोहर जोशी मुख्यमंत्री बने थे, जबकि नारायण राणे दूसरी मुख्यमंत्री बने थे. इससे पहले शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी समेत गठबंधन के नेता चुने जाने के बाद उद्धव ठाकरे ने सबसे पहले बाला साहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि दी थी.
जश्न मनाते शिवसेना के कार्यकर्ता (Courtesy- PTI))
शिवसेना और ठाकरे परिवार ने उद्धव ठाकरे के शपथग्रहण समारोह की धूमधाम से तैयारी की थी. उद्धव ठाकरे ने जैसे ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, वैसे ही शिवसेना पटाखे फोड़ने लगी और जश्न मनाने लगी. इस शपथग्रहण समारोह में उद्धव ठाकरे के परिवार के साथ ही उनके सियासी विरोधी माने जाने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के नेता राज ठाकरे भी पहुंचे. उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे ने शिवसेना से अलग एमएनएस पार्टी बनाई थी.
इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी, एनसीपी नेता अजित पवार, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस नेता अहमद पटेल, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, एनसीपी चीफ शरद पवार, अनिल अंबानी और उनका परिवार ने भी उद्धव ठाकरे के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लिया.