महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है. यहां 20 वर्षीय एक महिला और उसकी 3 साल की मासूम बेटी की नदी में डूबने से मौत हो गई. यह हादसा रविवार को नंदुरा तहसील के प्रसिद्ध निम्बादेवी मंदिर के पास हुआ, जो विश्वगंगा नदी के किनारे स्थित है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, मृतका पूनम जमोड़े अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंची थीं. दर्शन के बाद जब वे नदी के किनारे गईं तो वहां की फिसलन भरी सीढ़ियों के कारण पूनम का संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में गिर गईं. इस दौरान उनकी मासूम बेटी अर्वी भी उनके साथ थी और वह भी पानी में बह गई.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: बुलढाणा में बाल झड़ने वाले लोगों के अब खराब रहे नाखून, अधिकारियों ने बताया क्यों हो रहा ऐसा
परिवार के सदस्यों ने दोनों को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तेज बहाव और गहराई के चलते वे सफल नहीं हो सके. आसपास मौजूद लोग भी मदद के लिए दौड़े लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही मल्कापुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु का केस दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है. स्थानीय लोगों के अनुसार, विश्वगंगा नदी के किनारे स्थित यह मंदिर हर रविवार को श्रद्धालुओं से भरा रहता है, लेकिन वहां की सीढ़ियां काफी फिसलन भरी हैं. हादसे के बाद मंदिर प्रबंधन और प्रशासन पर भी सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं.