महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में नदी में तैरते समय दो भाई डूब गए. जिससे दोनों की मौत हो गई. शनिवार को तलाशी अभियान के बाद सागर धूमल (30) और उसके भाई अक्षय (25) के शव कामवारी नदी से निकाले गए.
बताया जाता है कि शुक्रवार शाम दोनों भाई तैरने के लिए नदी में उतरे थे और डूब गए. सूचना के बाद स्थानीय दमकलकर्मी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची व तलाश के बाद शवों को बरामद कर लिया. पुलिस ने बताया कि भिवंडी तालुका के गोरसई गांव से बहने वाली कामवारी नदी में तैरने के लिए गए दो सगे भाई डूब गए थे.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: सरगुजा में दो महिला समेत चार लोग नदी में डूबे, 20 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
17 घंटे बाद बरामद हुआ शव
स्थानीय युवकों सहित मनपा अग्निशमन दल एवं मनपा आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा काफी तलाश के बाद दोनों का शव बरामद कर लिया गया. फिलहाल दोनों ही भाइयों के शव को निकाल कर एम्बुलेंस में डाल कर भिवंडी के इंदिरा गांधी अस्पताल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: तेलंगाना के गोदावरी नदी में डूबे एक ही परिवार के पांच युवक, चार के शव मिले, एक लापता
स्थानीय लोगों ने बताया कि दो भाई नहाने के लिए आए थे. इसी दौरान दोनों डूब गए. जिससे दोनों की मौत हो गई. करीब 17 घंटे की तलाश के बाद दोनों का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं, इस घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
(इनपुट- विक्रांत चौहान)