scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: व्यापारी से GST में 4.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, पुलिस ने शुरू की जांच

महाराष्ट्र के ठाणे शहर के एक 60 वर्षीय व्यवसायी से 4.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अभी मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के ठाणे शहर के एक 60 वर्षीय व्यवसायी से 4.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि व्यवसायी से जीएसटी का भुगतान नहीं करके धोखाधड़ी की गई है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पुलिस ने शिकायत पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि एक व्यापारी से 4.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोपी द्वारा व्यापारी की कंपनी के माध्यम से लेनदेन किया गया और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का भुगतान नहीं किया गया. व्यापारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सलमान नाम के आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आईटी अधिनियम की धाराओं 318(4) (धोखाधड़ी), 336 (जालसाजी) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें: फर्जी कंपनी बनाई, क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर कराया इनवेस्टमेंट... एक करोड़ 16 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार

आरोपी ने दिसंबर 2024 में शिकायतकर्ता की कंपनी को खरीदने की पेशकश की और उसकी फर्म के दस्तावेज, उसका जीएसटी नंबर और पासवर्ड हासिल कर लिया. हालांकि, आरोपी ने बाद में जीएसटी फाइल में शिकायतकर्ता के लॉगिन विवरण और उसके जीएसटी खाते से जुड़े ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर को बदल दिया. 

Advertisement

इसके बाद नकली और मनगढ़ंत दस्तावेजों की मदद से कंपनी के नाम पर 25 करोड़ रुपये का व्यापारिक लेन-देन किया. फिर 4.5 करोड़ रुपये का जीएसटी भुगतान नहीं किया. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, अभी तक मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement