scorecardresearch
 

नागपुर में IPS अधिकारी के खिलाफ रेप का केस दर्ज, महिला डॉक्टर को शादी का झांसा देने का आरोप

जानकारी के अनुसार, पीड़िता की आरोपी आईपीएस अधिकारी से पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हुई थी. दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और फोन नंबरों का आदान-प्रदान हुआ. इसके बाद दोनों की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ. इस दौरान आरोपी अधिकारी ने पीड़िता के साथ नागपुर समेत कई जगहों पर दुष्कर्म किया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में तैनात एक आईपीएस अधिकारी के खिलाफ नागपुर के इमामवाड़ा पुलिस थाने में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि उसने एक महिला डॉक्टर को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया.

Advertisement

सोशल मीडिया पर हुई थी मुलाकात
 
जानकारी के अनुसार, पीड़िता की आरोपी आईपीएस अधिकारी से पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हुई थी. दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और फोन नंबरों का आदान-प्रदान हुआ. इसके बाद दोनों की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ. इस दौरान आरोपी अधिकारी ने पीड़िता के साथ नागपुर समेत कई जगहों पर दुष्कर्म किया.

जब युवती ने आरोपी से शादी की मांग की तो आरोपी ने इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने नागपुर के इमामवाड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज किया है.

कुछ भी कहने से बच रहा पुलिस विभाग

चूंकि मामला एक सीनियर आईपीएस अधिकारी से जुड़ा है, इसलिए पुलिस विभाग इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रहा है. हालांकि, जोन 4 की डीसीपी रश्मिता राव ने आजतक से बात करते हुए पुष्टि की है कि आरोपी के खिलाफ इमामवाड़ा थाने में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement