पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के सख्त रुख के बीच सोलापुर में 25 पाकिस्तानी नागरिकों की मौजूदगी सामने आई है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इसी बीच महाराष्ट्र के सोलापुर से एक अहम जानकारी सामने आई है.
जिले के पालकमंत्री जयकुमार गोरे ने बात करते हुए बताया कि सोलापुर में फिलहाल 25 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं. इनमें से 11 लोगों के पास दीर्घकालिक वीजा है, जबकि बाकी 14 नागरिकों की स्थिति पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'मैं हिंदुस्तानी, पति-बच्चे पाकिस्तानी...' आतंकी हमले के बाद अटारी बॉर्डर पर फंसीं महिलाएं, बोलीं- कैसे जाऊं वापस?
पालकमंत्री गोरे ने बताया कि उन्होंने इस विषय में सोलापुर के पुलिस कमिश्नर से चर्चा की है. जानकारी मिली है कि इन नागरिकों में से कुछ सिंधी हिंदू समुदाय से हैं, जो पाकिस्तान में धार्मिक अत्याचार के चलते भारत आकर बसे है. उन्होंने कहा कि यह भी एक वजह हो सकती है कि वे भारत में स्थायी रूप से बसने की कोशिश कर रहे हों.
हालांकि, गोरे ने यह भी साफ किया कि इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय राज्य सरकार और केंद्र सरकार को लेना है. उन्होंने कहा कि मैं इस विषय को मुख्यमंत्री के समक्ष रखूंगा और सरकार जो उचित समझेगी, वही फैसला लिया जाएगा. हालात की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना उच्च स्तर पर दी जाएगी. पालकमंत्री का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब देशभर में विदेशी नागरिकों की निगरानी और वीजा नियमों के उल्लंघन को लेकर सतर्कता बढ़ गई है.