महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विधायक नाना पटोले ने भारत की PAK पर हालिया सैन्य कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जिससे महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को बच्चों का कंप्यूटर गेम बताया है. कांग्रेस नेता के इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे भारतीय सेना और जवानों का अपमान बताया है.
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को बच्चों का कंप्यूटर गेम करार देते हुए दावा किया कि भारत ने इस ऑपरेशन की जानकारी पहले ही पाकिस्तान को दे दी थी, जिसके कारण पाकिस्तान ने अपने लोगों को वहां से हटा लिया था.
'आजतक नहीं पड़ेगे आतंकी'
नाना पटोले ने कहा कि पहलगाम में जिन आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ दिया, वो आज तक नहीं पकड़े गए.
उन्होंने आगे कहा कि विदेश मंत्रालय के बयान से ये स्पष्ट था कि भारत ने पहले ही पाकिस्तान को बता दिया था कि वह किन जगहों पर हमला करने जा रहा है. पाकिस्तान ने उन जगहों से आतंकियों को हटा लिया. इसका मतलब यह है कि कंप्यूटर रूम में बच्चे गेम खेलते हैं, वो गेम खेला गया.
'ट्रंप ने दबाव हुआ सीजफायर'
उन्होंने ये भी दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव के कारण ऑपरेशन सिंदूर को रोक दिया गया. पटोले ने कहा, 'ट्रंप ने बार-बार धमकी दी थी कि अगर भारत और पाकिस्तान युद्ध विराम नहीं करते तो वह दोनों देशों के साथ व्यापार बंद कर देंगे. उन्हीं के इशारे पर भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को रोक सीजफायर किया गया है.'
शाइना एनसी ने किया पलटवार
नाना पटोले के बयान पर पलटवार करते हुए शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, 'कांग्रेस नेताओं की मानसिकता और सोच बहुत ही घटिया है. वे सिर्फ विवादित बयान दे रहे हैं. अब कांग्रेस नेता ऑपरेशन सिंदूर पर निशाना साध रहे हैं. सेना ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया लेकिन कांग्रेस अब सेना पर सवाल उठा रही है.'
आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाते हुए हमला किया था, जिसमें भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया और जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी एयरबेस को निशाना बनाया, जिसमें पाकिस्तानी एयरफोर्स को भारी नुकसान हुआ था.