scorecardresearch
 

मुंबई: महिला स्पा मालिक को धमकाया, 5 साल में वसूले 46 लाख, दो गिरफ्तार

नवी मुंबई में एक महिला स्पा मालिक को धमकाने और  लाखों की वसूले की मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर पीड़िता को धमकाने और उससे पांच साल में 43.46 लाख रुपये की जबरन वसूली करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
 महिला स्पा मालिक को धमकाया, 5 साल में वसूले 46 लाख, दो गिरफ्तार
महिला स्पा मालिक को धमकाया, 5 साल में वसूले 46 लाख, दो गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक महिला स्पा मालिक को धमकाने और  लाखों की वसूले की मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आरोपियों पर पीड़िता को धमकाने और उससे पांच साल में 43.46 लाख रुपये की जबरन वसूली करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

सानपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने महिला को धमकी दी थी कि वे उसके स्पा में हो रही कथित अवैध गतिविधियों के बारे में अधिकारियों को रिपोर्ट करेंगे. उन्होंने कथित तौर पर 50,000 रुपये का मासिक "हफ्ता" (सुरक्षा राशि) मांगा और मई 2020 से अप्रैल 2025 के बीच महिला से 43,46,701 रुपये की जबरन वसूली की.

अधिकारी ने बताया कि महिला ने रविवार को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने पड़ोसी मुंबई के विक्रोली निवासी दो व्यक्तियों के खिलाफ जबरन वसूली और अन्य अपराधों के कानूनी प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

बता दें कि अलग- अलग शहरों के स्पा सेंटर में अवैध काम के कई मामले आए दिन सामने आते हैं. ऐसे में इन जगहों पर अधिकारियों को रिपोर्ट करने की धमकी देकर वसूली जैसी चीजें भी आम है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement