scorecardresearch
 

भाजपा पार्षद ने नगरपालिका दफ्तर में तोड़फोड़ की, स्ट्रीट लाइट्स खराब होने से थे नाराज; Video

वीडियो 7 अक्टूबर का है. दरअसल, भाजपा पार्षद अमित मानकर उनके इलाके की स्ट्रीट लाइट्स खराब होने से नाराज थे. ऐसे में मानकर नगरपालिका के विद्युत विभाग दफ्तर पहुंचे और उन्होंने लाइट्स तोड़ दीं. वीडियो में वे चिल्लाते नजर आ रहे हैं कि उनके इलाके की स्ट्रीट लाइट्स काफी दिनों से बंद हैं. उन्होंने कई बार इसकी सूचना नगरपालिका में दी.

Advertisement
X
नगरपालिका दफ्तर में तोड़फोड़ करते भाजपा पार्षद
नगरपालिका दफ्तर में तोड़फोड़ करते भाजपा पार्षद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भाजपा पार्षद अमित मानकर ने नगरपालिका दफ्तर में की तोड़फोड़
  • इलाके की स्ट्रीट लाइट्स खराब होने से थे नाराज

महाराष्ट्र के वाशिम में भाजपा पार्षद ने नगरपालिका कार्यालय में तोड़-फोड़ कर दी. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि भाजपा के पार्षद नगरपालिका दफ्तर में जलती हुईं लाइट्स तोड़ते नजर आ रहे हैं. 

वीडियो 7 अक्टूबर का है. दरअसल, भाजपा पार्षद अमित मानकर उनके इलाके की स्ट्रीट लाइट्स खराब होने से नाराज थे. ऐसे में मानकर नगरपालिका के विद्युत विभाग दफ्तर पहुंचे और उन्होंने लाइट्स तोड़ दीं. वीडियो में वे चिल्लाते नजर आ रहे हैं कि उनके इलाके की स्ट्रीट लाइट्स काफी दिनों से बंद हैं. उन्होंने कई बार इसकी सूचना नगरपालिका में दी. इसके बावजूद लाइट्स शुरू नहीं हुईं.

नवरात्रि पर फूटा गुस्सा

7 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन था. इसके बावजूद नगरपालिका ने अमित की शिकायत पर कोई कदम नहीं उठाया. उनके इलाके में लाइट्स खराब बनी रहीं. ऐसे में भाजपा पार्षद ने नाराजगी में ये कदम उठाया और नगरपालिका कार्यालय में तोड़फोड़ की. 

अमित मानकर ने कहा, वाशिम नगरपालिका में पार्षद की बात नहीं सुनी जा रही है. इसका मतलब साफ है कि आम नागरिक का तो भगवान ही मालिक है. उन्होंने कहा, अगर दो दिन में उनके इलाके और शहर की स्ट्रीट लाइट्स सही नहीं की गई, तो दफ्तर का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement