Maharashtra Political Crisis LIVE Updates: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो गया है. एकनाथ शिंदे राज्य के नए सीएम बना दिए गए हैं. वहीं देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली है.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एकनाथ शिंदे के सीएम बनने के बाद एक ट्वीट किया है. उस ट्वीट में उन्होंने इशारों में दोनों बीजेपी और एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है. वे लिखते हैं कि मुख्यमंत्री तीन किस्म के होते हैं: चुने हुए मुख्यमंत्री, रोपे हुए मुख्यमंत्री और तीसरे वे, जो इन दोनों की लड़ाई में बन जाते हैं
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि दोनों ही नेता महाराष्ट्र के लिए अच्छा काम करेंगे.
महाराष्ट्र में शिंदे सरकार बन गई है. डिप्टी सीएम की कुर्सी पर देवेंद्र फडणवीस बैठ गए हैं. अब बारी है फ्लोर पर बहुमत साबित करने की जिसके लिए दो और तीन जुलाई को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. उसी सत्र में नए स्पीकर को भी नियुक्त कर दिया जाएगा.
दिल्ली में एक्टिव हुए शाह-नड्डा और दो घंटे में बदल गया फडणवीस का मन!
सीएम बनने के बाद एकनाथ शिंदे ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र का विकास करना उनका लक्ष्य है. जिन प्रोजेक्ट्स को पिछली सरकार ने रोक दिया था, उन्हें पूरा करना भी प्राथमिकता रहने वाला है.
दिल्ली में एक्टिव हुए शाह-नड्डा और दो घंटे में बदल गया फडणवीस का मन!
सीएम बनते ही एकनाथ शिंदे एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने सरकार की पहली कैबिनेट बैठक बुलाई है. बैठक में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए हैं. फसल बीमा और किसानों की दूसरी समस्याओं को लेकर मंथन किया गया है.
शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एकनाथ शिंदे को सीएम बनने पर बधाई दी है. लेकिन उनकी तरफ से ये भी कहा गया है कि उन्होंने ऐसी कल्पना एक बार भी नहीं की थी बीजेपी शिंदे को सीएम पद देने जा रही है. उनके मुताबिक शिंदे गुट के विधायकों की जरूर ये मांग रही होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मैं एकनाथ शिंदे को सीएम बनने पर बधाई देता हूं. वे जमीन से जुड़े नेता हैं. उन्हें राजनीतिक से लेकर प्रशासनिक अनुभव है. वे महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे.
देवेंद्र फडणवीस के लिए मोदी ने लिखा कि वे सभी के लिए प्रेरणा हैं. इस सरकार के लिए उनका अनुभव काफी काम आने वाला है. उनके साथ से महाराष्ट्र का विकास और तेजी से आगे बढ़ेगा.
देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम की शपथ ले ली है. एकनाथ शिंदे के बाद राज्यपाल ने उन्हें भी शपथ दिलवा दी है. पहले फडणवीस सरकार में शामिल नहीं होना चाहते थे, लेकिन बीजेपी हाईकमान के आदेश के बाद उन्हें अपना मन बदलना पड़ा.
एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलवा दी है. अब फडणवीस डिप्टी सीएम की शपथ लेने जा रहे हैं.
अब बस कुछ ही देर में एकनाथ शिंदे सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मंच पर पहुंच गए हैं. वे किसी भी वक्त अब एकनाथ शिंदे को सीएम पद की शपथ दिलवाएंगे.
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे शपथ समारोह में हिस्सा नहीं लेने वाले हैं. वे अभी तक अपने घर से भी नहीं निकले हैं. कुछ ही देर में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस शपथ लेने जा रहे हैं. एक तरफ शिंदे सीएम पद की शपथ लेंगे तो वहीं फडणवीस डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे.
दिल्ली में एक्टिव हुए शाह-नड्डा, दो घंटे में बदल गया फडणवीस का मन!
कुछ ही देर में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस शपथ लेने जा रहे हैं. एक तरफ एकनाथ शिंदे सीएम पद की शपथ लेंगे तो वहीं देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम के पद की शपथ लेंगे.
महाराष्ट्र की राजनीति में लगातार नाटकीय मोड़ आ रहे हैं. अब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम बनना चाहिए. उनकी तरफ से बड़ा दिल दिखाया गया है, लेकिन उन्हें इस सरकार में शामिल होना चाहिए.
जब से देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने का ऐलान किया है, महाराष्ट्र की राजनीति में नया नाटकीय मोड़ आ गया है. अब इस फैसले पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए एकनाथ शिंदे को बधाई. पूरी उम्मीद है कि उनकी सरकार महाराष्ट्र के लोगों के हित का पूरा ध्यान रखेगी.
एकनाथ शिंदे कुछ ही देर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं. उनकी ताजपोशी के लिए राजभवन में तैयारी भी शुरू कर दी गई है. कई मेहमानों की आने की संभावना जताई जा रही है.
एकनाथ शिंदे को जब से बीजेपी ने मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान कर दिया है, उनके समर्थकों का उत्साह सातवें आसमान पर है. उनकी तरफ से टेबल पर खड़े होकर डांस किया जा रहा है. कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.
एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उनकी सरकार लोगों के हर सपने को पूरा करने का काम करेगी. बाला साहेब ठाकरे के जो सपने थे, जो विचार थे, उन्हें हमारी सरकार पूरा करने का काम करेगी.
एकनाथ शिंदे ने जोर देकर कहा कि उन्हें या फिर उनके साथ जो विधायक आए हैं, उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है. लेकिन सिर्फ राज्य के हित के लिए हमने महा विकास अघाडी से अलग होने का फैसला लिया. वैसे भी उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के साथ हुई नेचुरल अलायंस को तोड़ा, जो ठीक नहीं था.
एकनाथ शिंदे ने बीजेपी का धन्यवाद देते हुए कहा है कि इस समय भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है. लेकिन फिर भी उनके जैसे एक छोटे कार्यकर्ता को सीएम बनने का मौका दिया गया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस समय बीजेपी ने बड़ा दिल दिखाया है.
देवेंद्र फडणवीस ने जानकारी दी है कि आज सिर्फ एकनाथ शिंदे ही सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. बाकी नेताओं का शपथ ग्रहण दूसरी औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद होगा.
एकनाथ शिंदे शाम साढ़े सात बजे महाराष्ट्र के सीएम रूप में शपथ लेने वाले हैं. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने ये बड़ा ऐलान कर दिया है. पहले कयास लग रहे थे कि फडणवीस ही मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन अब शिंदे की ताजपोशी होने जा रही है.
एकनाथ शिंदे बनेंगे महाराष्ट्र के नए सीएम. देवेंद्र फडणवीस ने इस बात का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी इस सरकार में एकनाथ शिंदे का समर्थन करने वाली है.
देवेंद्र फडणवीस ने इशारों में महा विकास अघाडी के एक मंत्री पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनका दाऊद से कनेक्शन सामने आया था, लेकिन फिर भी उद्धव ठाकरे ने उन्हें पद से हटाना ठीक नहीं समझा. बाला साहेब तो हमेशा से ही दाऊद के खिलाफ थे.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे हमेशा से ही एनसीपी और कांग्रेस के खिलाफ रहे थे. वे कभी भी उनके साथ सरकार नहीं बनाते. लेकिन उद्धव ठाकरे ने शिवसेना की विचारधारा के खिलाफ जाकर उन दोनों दलों से हाथ मिलाया और सरकार बनाई.
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि विधानसभा के चुनाव के बाद बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी. तब शिवसेना ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. लेकिन जब शिवसेना ने एनसीपी-कांग्रेस से हाथ मिलाया, ये जनादेश का अपमान था.
देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे के साथ राज्यपाल पहुंच चुके हैं. वे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करने वाले हैं और कुछ औपचारिकताओं को पूरा करेंगे. तमाम प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद शाम सात बजे फडणवीस की ताजपोशी कर दी जाएगी.
Devendra Fadnavis आज शाम 7 बजे लेंगे सीएम पद की शपथ, तीसरी बार बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री
देवेंद्र फडणवीस आज शाम सात बजे ही सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. पहले कहा जा रहा था कि वे कल शपथ लेंगे, लेकिन अब आज ही उनकी ताजपोशी कर दी जाएगी.
बागी विधायक एकनाथ शिंदे गोवा से मुंबई पहुंच चुके हैं. वह यहां राज्यपाल से मिलेंगे. मुंबई एयरपोर्ट पर उतरकर शिंदे ने अपने समर्थकों को विक्ट्री साइन दिखाया.
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह कल ही हो सकता है. फिलहाल इसके लिए दो अलग-अलग टाइमिंग तय की गई हैं. इनमें से किसी एक पर हाईकमांड को अप्रूवल देना है. यह टाइमिंग एक घंटे में साफ हो सकती है.
देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे आज दोपहर 3 बजे राज्यपाल कोश्यारी से मिलेंगे. एकनाथ शिंदे कैंप के विधायक दीपक केसरकर ने कहा है कि बीजेपी नेता फडणवीस शपथ ग्रहण की तारीख तय करेंगे. दीपक ने आगे कहा कि शिवसेना एक ही है लेकिन विधानसभा में शिवसेना के दो गुट हुए हैं और विधायक दल के नेता आज भी एकनाथ शिंदे ही हैं. उन्होंने कहा कि हमने किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपा है, संजय राउत के ऐसे बयान सिर्फ लोगों में नाराजगी फैलाने के लिए हैं.
एकनाथ शिंदे गोवा से मुंबई रवाना हो गये हैं. वह अपने साथ में 49 विधायकों का समर्थन पत्र लेकर आ रहे हैं. फिलहाल बागी विधायक गोवा में ही हैं.
एकनाथ शिंदे आज शाम मुंबई पहुंच जाएंगे. वे अपने साथ शिवसेना के बागी विधायकों और निर्दलीय विधायकों का समर्थन पत्र लेकर जाएंगे.
यह भी पढ़ें - सत्ता का संयोग, MVA का प्रयोग... 31 महीने में कांग्रेस, NCP, शिवसेना ने क्या खोया क्या पाया?
महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे का सीएम पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. दूसरी तरफ गोवा में शिंदे बागी गुट के साथ बैठक कर रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास सागर बंगले में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक चल रही है. बैठक में महाराष्ट्र भाजपा प्रभारी सीटी रवि, पार्टी नेता चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, प्रवीण दरेकर और अन्य मौजूद हैं.
मुंबई से बीजेपी विधायक प्रसाद लाड को जान से मारने की धमकी मिल रही है. लाड ने जोइंट सीपी क्राइम को पत्र लिखकर इसके बारे में जानकारी दी है.
महाराष्ट्र में नई सरकार का स्वरूप कैसा होगा इसकी थोड़ी जानकारी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, अगले 48 घंटों में सिर्फ सीएम और डिप्टी सीएम को शपथ दिलाई जाएगी. इस मौके पर शिंदे गुट के विधायक और निर्दलीय विधायक भी मौजूद रहेंगे.
किसको बनाया जाएगा मंत्री?
जानकारी के मुताबिक, शिवसेना के 12 बागी विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा. 3 निर्दलीय और प्रहार जैसे छोटे दलों को बाद में बीजेपी या शिंदे गुट के कोटे से मंत्री बनाया जाएगा.
महाविकास अघाड़ी सरकार गिरने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने एक फोटो पोस्ट की है. तस्वीर में यह दिखाने की कोशिश हुई है कि सरकार पर पीछे से वार किया गया. इसके साथ राउत ने लिखा कि ऐसा सच में हुआ.
नेमके हेच घडले! pic.twitter.com/nNkBXNAzB3
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) June 30, 2022
महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के गिरने के बाद बागी विधायक गोवा छोड़ सकते हैं. उनके आज मुंबई की उड़ान पकड़ने के आसार हैं. इस बीच एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि हम बागी नहीं असली शिवसेना हैं.
महाराष्ट्र में बीजेपी एकनाथ शिंदे और बागी विधायकों के साथ मिलकर सरकार बना सकती है. ऐसे में फडणवीस को सीएम बनाया जा सकता है. 1 जुलाई को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखा जा सकता है. आज 11 बजे बीजेपी की बैठक में आगे का फैसला होगा.