इंदौर-दौंड एक्सप्रेस में सफर कर रही एक बुजुर्ग महिला से करीब 35 लाख रुपये के गहने और नकदी की चोरी का मामला सामने आया है. मुंबई क्राइम ब्रांच और रेलवे पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस मामले के आरोपी हिस्ट्रीशीटर महेश घाग उर्फ विक्की को महाराष्ट्र के चिपलून से गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह घटना गुरुवार रात की है. पीड़ित महिला ने अपने पर्सनल बैग को सिरहाने रखकर सोने से पहले उसमें मोती की मालाएं, हीरे जड़ी चूड़ियां, अंगूठियां, सोने की घड़ियां, चैन और नकदी रखी थी. शुक्रवार सुबह जब ट्रेन कल्याण स्टेशन पहुंची तो महिला को पता चला कि बैग चोरी हो चुका है.
35 लाख रुपये के गहने और नकदी की चोरी
महिला की शिकायत पर कल्याण रेलवे पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच ने मिलकर जांच शुरू की. स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति जल्दी-जल्दी ट्रेन से उतरते हुए दिखा. जांच में पुष्टि हुई कि वह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि पुराना अपराधी महेश घाग है, जिस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं.
आरोपी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया अरेस्ट
पुलिस ने उसे घटना के 12 घंटे के भीतर ही चिपलून से धर दबोचा. आरोपी के पास से सभी गहने और नकदी बरामद कर ली गई है. फिलहाल मामले की गहराई से जांच की जा रही है.